सलमान खान गोली लगने के बाद भी खड़ा हो जाता है, वो गोली फिल्मी होती है: राज ठाकरे

सलमान खान को ट्यूबलाइट करार देते हुए एमएनएस सु्प्रीमों ने सलमान को जम कर कोसा

सलमान खान को ट्यूबलाइट करार देते हुए एमएनएस सु्प्रीमों ने सलमान को जम कर कोसा

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
सलमान खान गोली लगने के बाद भी खड़ा हो जाता है, वो गोली फिल्मी होती है: राज ठाकरे

फाइल फोटो

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने सलमान खान के खिलाफ हमला बोल दिया है। राज ठाकरे का कहना है कि सलमान को अगर पाकिस्तानी कलाकारों से इतना प्यार है तो वो पाकिस्तान चले जाएं। दरअसल इससे पहले शुक्रवार को सुपरस्टार सलमान खान ने पाक कलाकारों के उपर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वो कलाकार हैं आतंकवादी नहीं हैं और उनको भारत में काम करने की परमिट सरकार ही देती है।

Advertisment

वहीं सलमान ने उरी के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते हुए कहा था कि ये एक्शन का रिएक्शन है और जो सेना ने किया है वो बहुत ही अच्छा कदम है। 

सलमान पर हल्ला बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा "एक बात हमें समझ में आनी चाहिए कि हमारे जो जवान हैं जो सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं, उनकी पाकिस्तान और पाकिस्तानी सैनिकों के साथ उनकी पर्सनल दुश्मनी नहीं है, लेकिन वहाँ पर वो मर रहे हैं, उनको गोलियां लग रही हैं, और उनको जो गोलियां लग रही है वो फिल्मी गोलियां नहीं हैं। वो असली गोलियां हैं। सलमान खान को जब लगती है तो बाद में खड़ा हो जाता है वो," 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Fawad Khan raaj thakre
      
Advertisment