नए CDS हो सकते हैं नरवणे, मनोज पांडे को मिल सकती है सेना प्रमुख की कमान

वर्तमान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उन्हें रिटायरमेंट से ठीक पहले सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे का नया सेना प्रमुख बनना

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
MM Naravane

30 अप्रैल को रिटायरमेंट से पहले नए सीडीएस बन सकते हैं जनरल नरवणे.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत (Vipin Rawat) की दिसंबर में हेलीकॉप्टर हादसे में आकास्मिक मौत के बाद से सीडीएस (CDS) का पद खाली है. इस पद के लिए सेना प्रमुख एमएम नरवणे (MM Naravane) के नाम की चर्चा रही, जो इस महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि नरवणे को रिटायरमेंट से ठीक पहले सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है. नरवणे की जगह उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया सेना प्रमुख बनाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो यदि इस महीने सीडीएस की नियुक्ति नहीं होती है, तो यह पद लंबे समय तक खाली रहेगा. 

Advertisment

मनोज पांडे हो सकते हैं नये सेना प्रमुख
गौरतलब है कि वर्तमान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उन्हें रिटायरमेंट से ठीक पहले सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे का नया सेना प्रमुख बनना करीब-करीब तय है. फरवरी में उन्हें उप सेना प्रमुख बनाया गया था. इससे पहले वह पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे. वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे होने के नाते उनके सेना प्रमुख नियुक्त किये जाने की सर्वाधिक संभावनाएं हैं.

सीडीएस का पद चार महीने से है खाली
सूत्रों के अनुसार, मनोज पांडे को सेना प्रमुख बनाए जाने के बाद जनरल नरवणे को नया सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है. माना जा रहा था कि सेना प्रमुख को कार्यकाल पूरा करने के बाद इस पर नियुक्त किया जा सकता है. इसलिए संभावना है कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के साथ ही नए सीडीएस की नियुक्ति भी हो जाएगी. हालांकि यह भी चर्चा है कि अगर इस बार भी सीडीएस की नियुक्त नहीं होती है तो फिर इस पद को आगे लंबे समय तक खाली छोड़ा जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे है सेना प्रमुख एमएम नरवणे
  • इसके पहले जनरल नरवणे को बनाया जा सकता है सीडीएस
  • उप सेना प्रमुख मनोज पांडे का नाम सेना प्रमुख के लिए आगे
Vipin Rawat विबिन रावत manoj pandey एमएम नरवणे सेना प्रमुख CDS Army Chief मनोज पांडे सीडीएस भारतीय सेना MM Naravane indian-army
      
Advertisment