सुप्रीम कोर्ट कलबुर्गी हत्या की SIT जांच करने की याचिका पर 26 फरवरी को करेगी सुनवाई

जान-माने तर्कशास्त्री एमएम कलबुर्गी की पत्नी द्वारा हत्या की SIT जांच करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 फरवरी की तारीख तय की है.

जान-माने तर्कशास्त्री एमएम कलबुर्गी की पत्नी द्वारा हत्या की SIT जांच करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 फरवरी की तारीख तय की है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट कलबुर्गी हत्या की SIT जांच करने की याचिका पर 26 फरवरी को करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

जान -माने तर्कशास्त्री एमएम कलबुर्गी की पत्नी द्वारा हत्या की SIT जांच करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 फरवरी की तारीख तय की है. न्यायमूर्ति नरीमन और विनीत सरन की पीठ ने हत्या को बेहद गंभीर बताते हुए सुनवाई की अगली तारीख तय की. पिछले साल जनवरी में कलबुर्गी की पत्नी ने हत्या की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की थी. पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को फटकार लगते हुए कहा था कि वह कलबुर्गी हत्याकांड में कुछ नहीं कर रही है, सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रही है.

Advertisment

इससे पहले इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार समेत राष्ट्रीय जांच एजेंसी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया था. शीर्ष अदालत ने कर्नाटक सरकार की स्थिति रिपोर्ट के अवलोकन के बाद संकेत दिया कि वह इस मामले को निगरानी के लिये बाॅम्बे हाई कोर्ट के पास स्थानांतरित कर सकती है.

बता दें कि हंपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और जाने माने शिक्षाविद 77 वर्षीय कलबुर्गी की 30 अगस्त, 2015 को धारवाड़ के कल्याण नगर में उनके घर में ही दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. कोर्ट कलबुर्गी की सनसनीखेज हत्या की जांच विशेष जांच दल से कराने के लिये उनकी पत्नी उमा देवी कलबुर्गी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था. कलबुर्गी के वकील का कहना था कि बेहतर होगा यदि इस मामले को आगे निगरानी के लिये बाॅम्बे हाई कोर्ट को सौंप दिया जाये.

MM Kalburgi murder case
      
Advertisment