Advertisment

#MeToo: एमजे अकबर के साथ इस महिला की आपबीती पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह

फोर्स मैगजीन की एक्सक्यूटिव एडिटर गजाला वहाब ने 'द वायर' पोर्टल पर एमजे अकबर के बारे में कुछ ऐसे ख़ुलासे किए हैं जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देंगे.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
#MeToo: एमजे अकबर के साथ इस महिला की आपबीती पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह

एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप (फाइल फोटो)

Advertisment

MeToo कैंपन के तहत महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों के खुलासे में मोदी सरकार में विदेश मंत्री एम जे अकबर के ख़िलाफ 6 महिला पत्रकारों द्वारा यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं. वहीं फोर्स मैगजीन की एक्सक्यूटिव एडिटर गजाला वहाब ने 'द वायर' पोर्टल पर एमजे अकबर के बारे में कुछ ऐसे ख़ुलासे किए हैं जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देंगे. महिला पत्रकार ने 'द वायर' पर एमजे अकबर के साथ अपने पुराने दुखद अनुभव को बयान करते हुए लिखा है...

"जैसे ही #MeToo आंदोलन भारत में शुरू हुआ, मैंने 6 अक्तूबर को ट्वीट किया कि “मुझे इस बात का इंतजार है जब @mjakbar के बारे में बाढ़ का दरवाजा खुलेगा.” बहुत जल्द ही मेरे दोस्त और "एशियन एज" जहां एमजे अकबर संपादक थे जब मैंने 1994 में इंटर्न के तौर पर ज्वाइन किया था, के पुराने सहयोगी मुझ तक पहुंच गए. उन्होंने कहा कि तुम अपनी ‘अकबर स्टोरी’ को क्यों नहीं लिखती हो? मैं इस बात को लेकर निश्चित नहीं थी कि क्या दो दशकों बाद उसे लिखना किसी भी रूप में उचित होगा. लेकिन जब संदेशों के जरिये दबाव बढ़ने लगा तब मैंने इसके बारे में सोचा.

मैंने वीकेंड में उन डरावने छह महीनों का अपने दिमाग में फिर से रिप्ले किया. कुछ ऐसा था जिसे मैंने अपने दिमाग के बहुत दूर के एक कोने में बंद कर रखा था लेकिन वो अभी भी मेरे लिए रोंगटे खड़े कर देना वाला है. किसी एक बिंदु पर मेरी आंखें गीली हो गयीं और मैंने खुद को बताया कि मैं एक पीड़ित के तौर पर नहीं जानी जाऊंगी.

1989 में जब अभी मैं स्कूल में ही थी, मेरे पिता ने अकबर के 'रायट्स आफ्टर रायट्स' की एक कॉपी भेंट की. मैं दो दिन में ही किताब चट कर गयी. उसके बाद मैंने 'इंडिया: दि सीज विथइन' और 'नेहरू: दि मेकिंग ऑफ इंडिया' खरीदी. मैंने धीरे से 'फ्रीडम एट मिडनाइट', 'ओ जेरुसलम एंड इज पेरिस बर्निंग' को एक तरफ किनारे कर दिया. मेरे पास अब अपना एक चहेता लेखक था.

हालांकि अभी जब कि मैं ठीक से एक शब्द को बोल भी नहीं पाती थी तभी मैंने जर्नलिस्ट बनना तय कर लिया था. अकबर की किताबों से परिचित होने के बाद ये इच्छा अब पैशन में बदल गयी. इसलिए मैंने अपना फोकस नहीं ढीला किया. स्कूल के बाद जर्नलिज्म के बैचलर कोर्स में मैंने दाखिला ले लिया. जब नौकरी के लिए 1994 में मैं 'एशियन एज' के दिल्ली स्थित दफ्तर में पहुंची तो मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत थी कि मुझे यहां लाने का काम नियति ने किया है. जिससे इस पेशे के सबसे अच्छे लोगों से सीख सकूं.

मैंने सुना कि लोग 'एशियन एज' के दिल्ली दफ्तर को अकबर का हरम कहकर बुलाते हैं- वहां पुरुषों के मुकाबले युवा महिलाएं ज्यादा थीं. और मैं दफ्तर के गपशप में अक्सर उनकी सब एडिटरों/रिपोर्टरों के साथ के अफेयर सुना करती थी. या फिर 'एशियन एज' के हर रिजनल दफ्तर में उनकी एक गर्लफ्रेंड थी. मैं इन सब को दफ्तर की संस्कृति समझ कर सरका देती थी. मैं उनके ध्यान से दूर हाशिये पर थी और अभी भी किसी तरह से प्रभावित नहीं थी.

मेरे 'एशियन एज' में काम करने के तीसरे साल दफ्तर की कल्चर ने घर पर हमला बोल दिया. उनकी नजरें मुझ पर आ पड़ीं. और इसके साथ ही मेरा डरावना दौर शुरू हो गया. मेरी डेस्क बिल्कुल उनकी केबिन के सामने शिफ्ट कर दी गयी. सीधी स्थिति में बिल्कुल उनकी डेस्क के विपरीत. इस तरह से जिससे उनके रूम का दरवाजा अगर थोड़ा भी खुलता तो हमारे चेहरे एक दूसरे के सामने होते.

वो अपने डेस्क पर बैठ जाते और हर समय मुझे देखते रहते थे. अक्सर 'एशियन एज' के इंट्रानेट नेटवर्क पर अश्लील संदेश भेजते रहते. उसके बाद मेरी असहाय स्थिति को देखते हुए उसका साहस और बढ़ गया. उसने बातचीत के लिए मुझे अपनी केबिन (जिसका दरवाजा वो हमेशा बंद कर देता था.) में बुलाना शुरू कर दिया. जिसमें ज्यादातर बातें बिल्कुल निजी होती थीं. जैसे मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि और मैं कैसे काम कर रही हूं और अपने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ जाकर दिल्ली में रह रही हूं.

कई बार वो मुझे अपने बिल्कुल सामने बैठा लिया करता था जब वो अपना साप्ताहिक स्तंभ लिख रहा होता था. इसके पीछे विचार ये था कि उसकी केबिन के आखिरी में दूर रखी ट्राइपोड पर बड़ी डिक्शनरी से शब्दों को देखने की जरूरत होगी, तो खुद पैदल चलकर जाने की जगह वो मुझसे कहेगा.

न केवल दरवाजा बंद था बल्कि उसके (अकबर के) पिछले हिस्से ने भी उसे ब्लॉक कर रखा था. आतंक के उन कुछ क्षणों में सभी तरह के विचार मेरे दिमाग में दौड़े. आखिर में उसने मुझे छोड़ दिया. इस पूरे दौरान उसकी धूर्ततापूर्ण मुस्कान कभी उसके चेहरे से नहीं गयी. मैं उसके केबिन से बाहर निकलकर चीखने और आंखों को साफ करने के लिए शौचालय में भागी. इस आतंक और हिंसा ने मुझे बिल्कुल अंदर से परेशान कर दिया. मैंने खुद को समझाया कि ये फिर नहीं होगा और मेरे प्रतिरोध ने उसे बता दिया था कि मैं उसकी गर्लफ्रेंडों में एक नहीं थी. लेकिन अभी मेरे डरावने सपने की सिर्फ शुरुआत भर हुई थी.

अगली शाम उसने मुझे अपने केबिन में बुलाया. मैंने दरवाजा खटखटाया और प्रवेश कर गयी. वो दरवाजे के बिल्कुल पास में खड़ा था. और मैं कुछ प्रतिक्रिया दे पाती उससे पहले ही उसने दरवाजा बंद कर दिया. और मैं उसके शरीर और दरवाजे के बीच फंस गयी. मैंने आराम से निकलने की कोशिश की लेकिन उसने मुझे पकड़ लिया और मुझे किस करने के लिए झुका.

मेरा पूरा जीवन मेरी आंखों के सामने से गुजर गया. मैं अपने परिवार में पहली शख्स थी जो आगरा से दिल्ली पढ़ने के लिए आयी थी. और उसके बाद काम करने. पिछले तीन सालों में मैंने घर में बहुत सारी लड़ाइयां लड़ी थीं. जिससे दिल्ली में रहने और काम करने के योग्य बनी थी. मेरे परिवार में महिलाओं ने केवल पढ़ाई की थी लेकिन काम कभी नहीं किया था.

छोटे शहरों के व्यवसायी परिवारों में लड़कियां हमेशा अरेंज मैरेज कर सेटिल हो जाती हैं. मैंने पितृसत्ता के खिलाफ संघर्ष किया था. मैंने अपने पिता से पैसे लेने से इंकार कर दिया था क्योंकि उसे मैं अपने बल पर पूरा करना चाहती थी. मैं एक सफल और प्रतिष्ठित जर्नलिस्ट बनना चाहती थी. मैं काम छोड़कर लूजर की तरह घर नहीं लौटना चाहती थी.

मेरी एक सहयोगी संजरी चटर्जी मेरा पीछा करते पार्किंग में पहुंच गयी. उसने मेरी आंखों में आंसू के साथ केबिन से बाहर आते मुझे देख लिया था. वो कुछ देर मेरे पास बैठी रही. उसने सुझाव दिया कि तुम इसके बारे में सीमा मुस्तफा को क्यों नहीं बताती. शायद वो अकबर से बात कर सकें और एक बार अगर वो जान जाते (अकबर) हैं कि वो (सीमा मुस्तफा) जानती हैं.

आखिर में मैं अपनी डेस्क पर लौट आयी. मैंने 'एशियन एज' के नेटवेयर मेसेज सिस्टम से एक संदेश भेजा. मैंने उन्हें बताया कि एक लेखक के तौर पर मैं उनका कितना सम्मान करती हूं, उनका ये व्यवहार मेरे दिमाग में उनकी छवि को कितना खराब करता है और मैं चाहती हूं कि आइंदा वो मेरे साथ इस तरह का व्यवहार न करें.

उन्होंने मुझे तुरंत केबिन में बुलाया. मैंने सोचा कि वो मुझसे माफी मांगेंगे. मैं गलत थी. मेरे विरोध से वो दुखी दिख रहे थे और मुझे एक लेक्चर देना शुरू कर दिए कि मैं कैसे उनको ये सुझाव देकर कि उनकी भावनाएं मेरे लिए असली नहीं हैं, अपमानित कर रही हूं.

उसके बाद मेरे सहयोगी जो अब मेरे गार्जियन हो गए थे उन्होंने एक चाल चली. जब भी मैं उनके केबिन में बुलायी जाती उनमें से एक कुछ क्षणों का इंतजार करती और फिर एक या किसी दूसरे बहाने मेरे पीछे आ जाती. वो मेरी सेफ्टी वाल्व बन गयी थी.

लेकिन ये कुछ ही दिनों तक काम किया. इस बात को महसूस करते हुए कि वो शारीरिक रूप से अपना रास्ता नहीं पा रहा है उसने भावनात्मक रणनीति का इस्तेमाल करना शुरू किया. एक शाम उसने मुझे अपने दफ्तर में बुलाया और कहा कि मैं अजमेर की दरगाह जाकर उसके लिए एक धागा बांधू. वो किसी दूसरे पर इसके लिए विश्वास नहीं कर सकता है. अजमेर जाने का बहाना कर मैं घर पर ही रुकी रही. लेकिन किसी तरह से उसने मेरा झूठ पकड़ लिया. और धार्मिक पाप करने का जमकर ताना मारा.

क्योंकि मैं लगातार उसके शारीरिक प्रयासों का विरोध (अपने सीमित तरीके से) कर रही थी उसने मेरी रक्षाकवच को तोड़ने के लिए एक और तरीका अपनाया- वीनू संडल 'एशियन एज' की टैरो कार्ड रीडर थीं जिनका एक साप्ताहिक स्तंभ प्रकाशित होता था. और एक समय के बाद वो अकबर की निजी ज्योतिषी हो गयी थीं. एक खास डरावनी दोपहरी को जब उसने मेरी सुरक्षा करने वाली सहयोगियों को दफ्तर से भगा दिया जिससे वो मुझे अपने चंगुल में लेने में सफल रहे. वीनू मेरी डेस्क पर आयी और बताया कि अकबर सचमुच में मुझसे प्यार करते हैं. और मुझे उन्हें इतना समय देना चाहिए जिससे मैं जान सकूं कि वो मेरी कितनी परवाह करते हैं.

इस जानवर से मैं बिल्कुल दुखी हो गयी थी. क्या वो सचमुच ऐसा होगा? उसकी पात्रता का भाव इतना बड़ा हो सकता है कि अपनी दलाली के लिए वो एक ज्योतिषी को काम पर रखे? उस बिंदु पर मैं किसी भी चीज को लेकर निश्चित नहीं थी. मैं अगर लगातार उसका विरोध करती रही तब क्या होगा? क्या वो मेरा बलात्कार कर देगा? क्या मुझे चोट पहुंचाएगा? मैंने पुलिस के पास भी जाने के बारे में सोचा. लेकिन डर गयी. अगर वो बदला लेने पर उतारू हो गया? मैंने अपने माता-पिता को बताने के बारे में सोचा लेकिन मैं जानती थी कि उससे अभी किसी तरीके से शुरू हुए मेरे कैरियर का भी अंत हो जाएगा.

और पढ़ें- #MeToo: के.के मेनन ने कहा, उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से लेने की जरूरत

उसके बाद और भी बुरा हुआ. अकबर ने मुझे बताया कि वो अहमदाबाद से एक संस्करण लांच कर रहे हैं और चाहते हैं कि मैं वहां शिफ्ट हो जाऊं. मेरे माता-पिता द्वारा वहां शिफ्ट होने की इजाजत न देने समेत हर तरीके से किए गए विरोध को किनारे कर दिया गया. जैसा कि उसने चिल्लाकर अपनी योजना बताना शुरू कर दिया. मुझे अहमदाबाद में एक घर दिया जाएगा और मेरा सारा कुछ कंपनी संभालेगी. और जब भी वो वहां आएगा वो मेरे साथ रुकेगा.

मेरी बदहवाशी छत को छूने लगी. उस आतंक के क्षणों में मैंने अपने भीतर शांति के एक तालाब की तलाश कर ली. मैंने विरोध करना बंद कर दिया. धीरे-धीरे कुछ सप्ताहों तक मैंने अपनी डेस्क खाली करनी शुरू कर दी. अपनी किताबों आदि को थोड़ा-थोड़ा कर अपने घर लेती गयी. इस तरह से अहमदाबाद रवाना होने से एक शाम पहले मेरी पूरी डेस्क खाली हो चुकी थी. अकबर के निजी सचिव को अपने इस्तीफे वाले सीलबंद लिफाफे को देने के बाद मैंने रोजाना के समय पर दफ्तर छोड़ दिया. मैंने उससे निवेदन किया कि वो लिफाफे को अकबर को अगली आने वाली शाम को दे देगा. जब ये पता चल जाएगा कि मैंने अहमदाबाद की फ्लाइट नहीं पकड़ी.

घर पर किसी ने मुझसे कुछ नहीं पूछा. मेरे मां-बाप जान गए कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लड़ाई हम लोगों के बाहर चली गयी थी. मैं कुछ हफ्ते घर रही. उसके बाद जब मैंने अपने पिता को बताया कि मैं अपनी नौकरी पर दिल्ली लौटना चाहती हूं तो उन्होंने उसका विरोध नहीं किया. उन्होंने केवल यही कहा कि दूसरी नौकरी ढूंढ लो. और मैं रो पड़ी.

और पढ़ें- #MeToo पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

पिछले 21 सालों में मैंने ये सब कुछ अपने पीछे रखा हुआ था. मैंने तय कर लिया था कि मुझे एक पीड़ित नहीं बनना है और न ही एक राक्षस का व्यभिचार मेरे कैरियर को खराब कर सकता है. हालांकि कभी-कभी मुझे डरावने सपने आते थे. शायद अब वो आने बंद हो जाएं."

(पत्रकार गजाला वहाब की यह आपबीती “द वायर” अंग्रेजी में प्रकाशित हुई है.)

Source : News Nation Bureau

Ghazala Wahab Sushma Swaraj vinita nanda MJ Akbar aib me too AIB Saba Naqvi Chetan Bhagat MeTooIndia asian age Me Too Rajat Kapoor Narendra Modi Priya Ramani Mj Akbar Me Too Alok Nath Prashant Jha mj akbar news
Advertisment
Advertisment
Advertisment