/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/14/27-jharkhand.jpg)
नन ने कबूला जुर्म (ANI)
झारखंड की राजधानी रांची में मिशनरीज ऑफ चैरिटी में नवजात शिशुओं को बेचने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां की एक नन ने कबूल किया है कि उसने एक सिस्टर के साथ मिलकर बच्चे बेचे थे।
नन के कबूलनामे का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह बता रही है, 'मैंने दो और बच्चे बेचे थे। मुझे नहीं पता कि अब वो कहां हैं।'
बता दें कि यह दो ननों में से एक है, जिसे 9 जुलाई को बाल तस्करी के आरोप में रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि '4 में से 3 बच्चे बरामद किए गए हैं।'
यहां देखें वीडियो:
#WATCH: A nun of Missionaries of Charity says," I have sold two more babies. I don't know where they are now." She is one of the two nuns who was arrested by Ranchi police on charges of child trafficking on July 9. Police say '3 out of 4 children have been recovered.' #Jharkhandpic.twitter.com/V9DO2pQrbW
— ANI (@ANI) July 14, 2018
ये भी पढ़ें: सफदरगंज में सुबह 8 से शाम 8 बजे तक चलेगी ओपीडी
Source : News Nation Bureau