/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/27/30-runway.png)
दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, टकराने से बची इंडिगो और स्पाइस जेट की फ्लाइट
गोवा में जेट एयरवेज के विमान के रनवे पर फिसलने की घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान भिड़ने से बाल-बाल बच गए।
बताया जा रहा है यह दुर्घटना तब हुई जब लैंडिंग के बाद इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे की ओर जा रही थी और तभी स्पाइस जेट का विमान टेकऑफ करने के रनवे पर सामने से आ गया। हालांकि दोनों विमान के पायलटों की सूझबूझ के चलते दुर्घटना होने से बच गई और कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- गोवा एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला जेट एयरवेज का विमान, 154 यात्री थे सवार
Mishap averted after two aircraft (Indigo and SpiceJet) came face to face at Delhi's IGI Airport; reported to DGCA. Probe underway. pic.twitter.com/djyEOeCuHS
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016
Close shave happened while Indigo flight was moving towards taxiway after landing at Delhi airport&SpiceJet flight came in front fr take off
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016
Correction: Two aircraft (Indigo and SpiceJet) came face to face at Delhi's IGI Airport; reported to DGCA. Probe underway.
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016
डीजीसीए ने इस लापरवाही की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से दिल्ली आई थी, जिसमें 176 यात्री सवार थे। वहीं उड़ान भरने जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में भी कई यात्री सवार थे।
स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा, 'दिल्ली से हैदराबाद जाने वाले स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 123 ने हमेशा की तरह दिल्ली हवाईअड्डे पर एटीसी के निर्देशों का पालन किया।'
बयान में कहा गया, 'उड़ान भरने के दौरान चालक दल के सदस्य को उसी टैक्सी वे पर दूसरी दिशा में अन्य विमान दिखा। तुरंत ही चालक दल के सदस्य ने विमान को रोक दिया और एटीसी को सूचित किया।'
बयान में कहा गया कि स्पाइसजेट अपने यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करता। संबंधित अधिकारियों को इस संबध में सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कोहरे के चलते 2 ट्रेन रद्द, 32 हुईं लेट, 8 अंतर्राष्ट्रीय और 7 घरेलू उड़ानों में देरी
इसके पहले मंगलवार सुबह गोवा के एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा उस समय टल गया जब मुंबई जा रहा जेट एयरवेज का एक विमान उड़ान भरते समय रनवे पर फिसल गया। विमान में 154 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे।
जेट एयरवेज के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि कुछ लोगों को चोट आई है। एयरपोर्ट को भी दोपहर 12.30 बजे तक बंद कर दिया गया है।
Source : News Nation Bureau