New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/27/32-misabharti.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सवाल उठाया है कि सरकार को कोई क्यों बताए कि किसी ने क्या खरीदा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कैशलेस और ऑनलाइन व्यवस्था को गोपनीयता के लिए खतरा बताया है।
मीसा भारती ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि किसी बालिग को इस बात के लिए क्यों मजबूर किया जाए कि वह ये बताए कि उसने अंत वस्त्र खरीदा है या जूते, या उसने शराब खरीदी है या तंबाकू। मिसा ने ट्विटर पर ये कमेंट सरकार की कैशलेस स्कीम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर किया है जिसमें इस बात का ज़िक्र हो जाता है कि क्या खरीदा गया है।
मीसा भारती ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस लेख का भी ज़िक्र किया है जिसमें उन्हेंने सरकार के कैशलेस इकॉनमी और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।
आरजेडी नोटबंदी के बाद से ही केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा है। पार्टी का कहना है कि सरकार के इस कदम से गरीबों और किसानों कोे परेशानी हो रही है। पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये ये फैसला लिया है।
Why should a young adult be forced to disclose that she bought lingerie or shoes or he bought liquor or tobacco? https://t.co/jr84SlUgwI
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 25, 2016
ये भी पढ़ें: लालू यादव ने कहा- उत्तर प्रदेश चुनावों में बीजेपी का होगा बुरा हाल, नोटबंदी पर जनता देगी सज़ा
हाल ही में लालू यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया था कि अब 50 दिन पूरे होने वाले हैं ऐसे में उन्हें कहां सजा दी जाए।
Source : News Nation Bureau