भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान Mirage 2000 ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, जानें सभी खूबियां

वायुसेना के सूत्रों का कहना है कि मिराज 2000 विमानों ने सोमवार रात्रि और मंगलवार तड़के 3 बजे यह बड़ी कार्रवाई की है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान Mirage 2000 ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, जानें सभी खूबियां

indian air force fighter jet mirage 2000, image source: wikipedia

पुलवामा अटैक का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 (Mirage 2000) के एक ग्रुप ने एलओसी के पार जैश के आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में आतंकियों के कई कैंप ध्‍वस्‍त कर दिए गए हैं. इससे पहले भारत से तनाव के बीच पाकिस्‍तान ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्‍लंघन किया है. सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के एक ग्रुप ने 1000 किलो बम गिराए हैं. भारत की इस कार्रवाई में जैश के आतंकी कैंपों के साथ ही लॉन्च पैड में तबाह हो गए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारत ने लिया Pulwama Attack का बदला, POK के आतंकी कैंपों पर Air Strike, Air Force ने की बमों की बारिश

वायुसेना के सूत्रों का कहना है कि मिराज 2000 विमानों ने सोमवार रात्रि और मंगलवार तड़के 3 बजे यह बड़ी कार्रवाई की है. आइए आपको बताते हैं मिराज 2000 लड़ाकू विमान की खासियत-

- फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट लड़ाकू मिराज 2000 का निर्माण करती है.

- मिराज 2000 के कुल 6 वैरिएंट हैं, जिनमें मिराज 2000सी, मिराज 2000बी, मिराज 2000एन, मिराज 2000डी, मिराज 2000-5ए, मिराज 2000ई शामिल हैं.

- मिराज 2000 दो कॉकपिट वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एक पायलट और दो पायलट के बैठने की सुविधा उपलब्ध है.

- मिराज 2000 लड़ाकू विमान SNECMA M53 इंजन से लैस है.

- DEFA 554 ऑटोकैनन से लैस मिराज 2000 लड़ाकू विमान एक मिनट में 1200 से 1800 बार हमले कर सकता है.

- मिराज 2000 जुलाई 1984 में पहली बार कार्रवाई के लिए इस्तेमाल किया गया था.

- भारतीय वायुसेना द्वारा खरीदे जा रहे राफेल लड़ाकू विमान भी डसॉल्ट का ही उत्पाद है.

Source : Sunil Chaurasia

Iaf Fighter Jets Indian Air Force jaish e mohammad pakistan Mirage 2000
      
Advertisment