यूपी में मगरमच्छ ने लड़की पर किया हमला, पिता भी घायल

यूपी में मगरमच्छ ने लड़की पर किया हमला, पिता भी घायल

यूपी में मगरमच्छ ने लड़की पर किया हमला, पिता भी घायल

author-image
IANS
New Update
Minor girl

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तर प्रदेश के इटावा में बकरियांचराने गई 13 साल की बच्ची पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे चंबल नदी में खींच ले गया।

Advertisment

शालू के पिता जगपत सिंह भदौरिया ने उसे बचाने की कोशिश की, वह भी हमले में घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चंबल अभयारण्य और पुलिस की टीमों ने स्थानीय गोताखोरों और मोटर बोट की मदद से लड़की के शव की तलाश शुरू कर दी है।

हालांकि गुरुवार देर रात तक शव नहीं निकाला जा सका था।

बाप-बेटी बकरी चराने के लिए नदी किनारे गए थे।

पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब शालू नदी के पास बकरियों को पानी देने गई थी।

अचानक एक मगरमच्छ निकला और शालू को नदी में खींच लिया।

चंबल अभयारण्य के एक रेंजर ने कहा कि हमने निवासियों को नदी और आसपास के जलाशयों में न जाने की चेतावनी दी है, जल स्रोतों के पास मवेशियों को चराने से परहेज करें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment