/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/21/29-gangrape.jpg)
कॉन्सेप्ट
पुडुचेरी में एक नाबालिग लड़की के साथ 8 लोगों ने दरिंदगी की। 16 साल की लड़की की अस्मत लूटने वाले सभी हैवान फरार बताए जा रहे हैं। मामला पुडुचेरी के रेड्डीयारपुरम की है।
रिपोर्ट से मुताबिक पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ तीन स्पेशल टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्राइवेट जॉब में काम करनेवाली लड़की की पहचान एक युवक से कुछ दिन पहले हुई थी। युवक लड़की को फॉर्म हाउस ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी इज्जत लूट ली।
Puducherry: A 16-year-old girl allegedly sexually assaulted by eight men after being drugged. Case registered under POCSO Act today. Three special teams constituted to nab the accused
— ANI (@ANI) July 21, 2018
पीड़ित लड़की के परिवावालों को जब इस बात का पता चला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया साथ ही आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
और पढ़ें : जम्मू कश्मीरः गोलियों से छलनी अगवा जवान का शव बरामद
Source : News Nation Bureau