केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय में गुरुवार सुबह मामूली आग लग गई, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दमकल अधिकारियों के अनुसार, सुबह 11.36 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय के दूसरे बेसमेंट में स्थित एयर कंडीशन प्लांट से आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS