रेल यात्रा के दौरान मोबाइल आधार को परिचय पत्र के तौर पर माना जाएगा वैध

रेल यात्री अपने मोबाइल पर आधार एप डाउनलोड किए हुए है और यात्रा के दौरान परिचय पत्र के तौर पर टीटीई को ये दिखाता है तो उसे पूरी तरह वैध माना जाएगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
रेल यात्रा के दौरान मोबाइल आधार को परिचय पत्र के तौर पर माना जाएगा वैध

मोबाइल आधार

रेल मंत्रालय ने बुधवार से mAadhaar यानी कि मोबाइल आधार को ट्रेन यात्रा के दौरान आईडी प्रुफ के तौर पर वैध घोषित कर दिया है। यानी कि अगर कोई रेल यात्री अपने मोबाइल पर आधार एप डाउनलोड किए हुए है और यात्रा के दौरान परिचय पत्र के तौर पर टीटीई को ये दिखाता है तो उसे पूरी तरह वैध माना जाएगा।

Advertisment

मोबाइल आधार को परियच पत्र के तौर पर वैध बनाए जाने के बाद अब यात्रियों को आधार कार्ड लेकर यात्रा करने की ज़रूरत नहीं होगी। यानी कि अपने मोबाइल में आधार दिखाइए और किसी भी तरह के काग़जात को साथ ले जाने की झंझट से छुटकारा पाइए।

बता दें कि UIDAI ने मोबाइल आधार एप लांच किया था। जिससे कि आप कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल के ज़रिए आसानी से अपना आईडी प्रूफ यानि कि परिचय पत्र दिखा सकते हैं और आपको अलग से आधार कार्ड साथ ले जाने की कोई ज़रूरत नहीं होगी।

वैसे यूजर्स जो अपने मोबाइल पर आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वो आसानी से गुगल एप पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

mAadhaar Indian rail Railway
      
Advertisment