/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/09/home-minister-75.jpg)
home minister( Photo Credit : social media )
भारतीय मोबाइल सब्सक्राइबरों के पास विदेशों से आ रही व्हाट्सएप पर अनचाही, गुमनाम कॉल को लेकर गृह मंत्रालय सख्त है. गृह मंत्रालय की इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर संस्था यानि I4C ने इस नए ट्रेंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. वीडिया के जरिए जारी किए इस अलर्ट में कहा गया है कि ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाना चाहिए और रिपोर्ट करना चाहिए. इसके साथ स्थानीय साइबर क्राइम यूनिट को इसकी सूचना भी देनी होगी.
वीडियोके जरिए दिए संदेश में कहा गया है कि ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए। इसके साथ तुरंत स्थानीय साइबर क्राइम यूनिट को इसकी सूचना दे देनी चाहिए। किसी तरह के प्रलोभन और फायदे के फेर में नहीं आना चाहिए। इस तरह के मैसेज आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस तरह से जालसाज लोगों से ठगी कर रहे हैं।
Source : News Nation Bureau