कन्नूर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मसले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है।
बुधवार को कन्नूर जिले में अज्ञात शख्स ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता की गला रेतकर हत्या कर दी थी। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ता की हत्या का आरोप मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) पर लगाया है। पार्टी ने हत्या के विरोध में गुरुवार को केरल बंद का बुलाया है। हत्या के विरोध में राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ता की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए बुधवार को कहा था कि राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले गंभीर चिंता का विषय हैं और इनसे राजनीतिक बदले की भावना जाहिर होती है।
पिछले सोमवार को CPM ने नेता के. मोहनन की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है। CPM का आरोप है कि मोहनन की हत्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने की है। दोनों हत्याएं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के विधानसभा क्षेत्र धर्माडम में हुई हैं।