कन्नूर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मसले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है।
MHA asks for a report from Kerala Govt on murder of a BJP worker in Kannur: MHA Sources
— ANI (@ANI_news) October 13, 2016
बुधवार को कन्नूर जिले में अज्ञात शख्स ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता की गला रेतकर हत्या कर दी थी। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ता की हत्या का आरोप मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) पर लगाया है। पार्टी ने हत्या के विरोध में गुरुवार को केरल बंद का बुलाया है। हत्या के विरोध में राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।
BJP's protest outside Kerala secretariat in Thiruvananthapuram, over murder of a party worker in Kannur. pic.twitter.com/tuVjWmayXU
— ANI (@ANI_news) October 13, 2016
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ता की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए बुधवार को कहा था कि राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले गंभीर चिंता का विषय हैं और इनसे राजनीतिक बदले की भावना जाहिर होती है।
पिछले सोमवार को CPM ने नेता के. मोहनन की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है। CPM का आरोप है कि मोहनन की हत्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने की है। दोनों हत्याएं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के विधानसभा क्षेत्र धर्माडम में हुई हैं।