रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक नहीं, तकनीकी ख़राबी से हुई डाउन: NIC

सरकार की तरफ से जारी बयान में भी कहा गया, 'वेबसाइट हैक नहीं हुई है हार्डवेयर की दिक्कत से ऐसा हुआ है।'

सरकार की तरफ से जारी बयान में भी कहा गया, 'वेबसाइट हैक नहीं हुई है हार्डवेयर की दिक्कत से ऐसा हुआ है।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक नहीं, तकनीकी ख़राबी से हुई डाउन: NIC

शुक्रवार को अचानक से रक्षा, कानून और गृह मंत्रालय की वेबसाइट डाउन हो गई। शुरुआत में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये सभी साइट्स हैक हो गई है। हालांकि बाद में मालूम पड़ा कि वेबसाइट किसी तकनीकी कारण से डाउन हो गई थी।

Advertisment

इसके बाद सरकार की तरफ से जारी बयान में भी कहा गया, 'वेबसाइट हैक नहीं हुई है हार्डवेयर की दिक्कत से ऐसा हुआ है।'

वेबसाइट एमओडी डॉट जीओवी डॉट इन को जब खोला गया तो होम पेज पर चीनी भाषा के अक्षरों में कुछ लिखा हुआ था। बाद में इस पर संदेश आ रहा था- 'द साइट कैन नॉट बी रीच्ड' (साइट तक पहुंचना संभव नहीं) एवं प्लीज ट्राई अगेन (दोबारा कोशिश करें)। 

इसके कुछ ही मिनट बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद कार्रवाई की जा रही है।'

उन्होंने कहा कि वेबसाइट को जल्द ही सुचारु कर लिया जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसके कुछ देर बाद गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय की वेबसाइट डाउन हो गई। 

और पढ़ें- रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चाईनीज हैकर्स पर शक

Source : News Nation Bureau

ministry of defence ministry of defence website Defence ministry website hacked ministry of defence website hacked
      
Advertisment