शहीदों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी सरकार, हटाई 10,000 रु की सीमा

शहीदों के परिवार को बड़ी राहत देते हुए रक्षा मंत्रालय ने एक सराहनीय कदम उठाया है। शहीद , लापता अफसरों, जवानों और विकलांग के बच्चों का खर्च सरकार उठाएगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
शहीदों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी सरकार, हटाई 10,000 रु की सीमा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

शहीदों के परिवार को बड़ी राहत देते हुए रक्षा मंत्रालय ने एक सराहनीय कदम उठाया है। शहीद , लापता अफसरों, जवानों और विकलांग के बच्चों का खर्च सरकार उठाएगी।

Advertisment

इनके बच्चों की शिक्षा के लिए ट्यूशन और हॉस्टल फीस की भुगतान सीमा 10,000 रु प्रतिमाह की सीमा समाप्त कर दी गई है। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी। सशस्‍त्र बलों के अधिकारियों, पीबीओआर (अधिकारी रैंक के नीचे के कर्मचारियों) , विकलांग और शहीद जवानों के बच्‍चों के लिए ही यह रियायत होगी।

बता दें कि 1971 में पाकिस्तान और भारत के बीच हुई जंग के बाद एक स्कीम सामने आई थी जिसमें बच्चों की ट्यूशन और अन्य फीस (हॉस्टल, किताब, यूनिफॉर्म) का पूरा खर्च मिलता था। ट्यूशन और हॉस्टल फीस की भुगतान सीमा 10 हजार रुपये तक कर दी गई थी। 

और पढ़ें: मुजफ्फरनगर दंगा आरोपियों को बड़ी राहत, योगी सरकार ने 131 केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की

Source : News Nation Bureau

Defence Ministry educational concession Army officers
      
Advertisment