कानपुर ट्रेन हादसा: पीएम मोदी से लेकर लालू यादव तक, इन्होंने जताया शोक

इस हादसे में अब तक 100 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

इस हादसे में अब तक 100 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कानपुर ट्रेन हादसा: पीएम मोदी से लेकर लालू यादव तक, इन्होंने जताया शोक

फोटो स्त्रोत: ANI

कानपुर के पुखरायां स्टेशन के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा करीब सुबह 3 बजे हुआ। इस हादसे में अब तक 100 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के लिए शोक जताया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने घायलों के लिए प्रार्थना की।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। एनडीआरएफ को मौके पर पहुंच कर मदद के लिए निर्देश दिया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, कानपुर के पास पुखरायां में पटना-इंदौर रेल दुर्घटना दुखद, दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ट्रेन हादसे की खबर सुनकर दुख हुआ। मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

लालू प्रसाद यादव ने कहा, पटना-इंदौर एक्सप्रेस में जान गंवाने वालों के लिए गहरा दुख है। घायलों और उनके परिवार वालों के लिए मैं प्रार्थना करूंगा।

स्मृति ईरानी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है।

शिवपाल यादव ने इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण है।

वैंकेया नायडू ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण! यह खबर सुनकर दुख हुआ। मैं मृतकों के घरवालों और घायलों के लिए प्रार्थना करूंगा। 

kanpur rail accident
      
Advertisment