breaking news छत्तीसगढ़ के माइनिंग विभाग ने छापा मारकर 1 करोड़ 72 लाख रुपये की गिट्टी किया बरामद

breaking news दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के खदान में माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बंद हो चुके खदान से अवैध खनन की शिकायत पर मारा छापा

breaking news दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के खदान में माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बंद हो चुके खदान से अवैध खनन की शिकायत पर मारा छापा

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
breaking news छत्तीसगढ़ के माइनिंग विभाग ने छापा मारकर 1 करोड़ 72 लाख रुपये की गिट्टी किया बरामद

दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के खदान में माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बंद हो चुके खदान से अवैध खनन की शिकायत पर छापा मारा. मौके से 1 करोड़ 72 लाख 58 रुपये की गिट्टी बरामद किया गया. दिलीप बिल्डकॉन के पास कटघोरा से शिवनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का ठेका है. दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर को माइनिंग विभाग ने नोटिस जारी किया. 16 फरवरी तक वैध रॉयल्टी पेश नहीं करने पर विभाग ने एक तरफा कार्रवाई की चेतावनी दी है. 

Source : News Nation Bureau

dilip building company Mining NH Korba cease Mining department
Advertisment