पीएम मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है.

इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पीएम मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो और पीएम मोदी(ANI)

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार की रात को नई दिल्ली पहुंचे. इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है. अमेरिका-भारत की कूटनीति साझेदारी पर चर्चा करने के लिए पोपिंयो बुधवार (आज) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. अभी दोनों नेता बातचीत कर रहे हैं. वह दोनों देशों के संबंधों के भविष्य पर और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के अवसरों पर एक भाषण भी देंगे.

Advertisment

जानकारी के अनुसार माइक पोम्पिओ आज सुबह राजधानी दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. वे 28 जून को ओसाका में जी -20 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच होने वाली बैठक से पहले आतंक और रक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें- मिशन कश्मीर: इन खास एजेंडों को लेकर 'पहली बार' आज कश्मीर पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

लोकसभा चुनाव के बाद यह किसी भी देश से होने वाली पहली उच्चस्तरीय यात्रा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और पोम्पिओ बुधवार को भारत द्वारा रूस से एस..400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद, आतंकवाद, एच1बी वीजा, व्यापार और ईरान से तेल खरीद पर अमेरिकी प्रतिबंधों से उत्पन्न होने वाली स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

पोम्पिओ की यह यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जी20 शिखर सम्मेलन के इतर होने वाली बैठक से पहले हो रही है. जी 20 शिखर सम्मेलन 28-29 जून को जापान के ओसाका में होने वाला है. पोम्पिओ जयशंकर के साथ बैठक के अलावा भारतीय विदेश मंत्री की तरफ से आयोजित भोज में भी शामिल होंगे. पोम्पिओ इसके अलावा बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी करेंगे. पोम्पिओ भारतीय और अमेरिकी उद्योग जगत के लोगों से मिलेंगे और यहां स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भाषण देंगे.

Mike Popeo Donald Trump Prime Minister Narendra Modi America PM modi
Advertisment