गोवा एयरपोर्ट पर MiG-29K रनवे से फिसली, ट्रेनी पायलट सुरक्षित

गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार को MiG-29K एयरक्राफ्ट रनवे से फिसल गई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गोवा एयरपोर्ट पर MiG-29K रनवे से फिसली, ट्रेनी पायलट सुरक्षित

फाइल फोटो

गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार को MiG-29K एयरक्राफ्ट रनवे से फिसल गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Advertisment

दुर्घटना के बाद गोवा एयरपोर्ट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेनी पायलट मिग-29K के साथ टेकऑफ कर रहे थे।

हादसे के वक्त विमान में आग लग गई। हालांकि पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया।

इस मामले में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

HIGHLIGHTS

  • गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार को MiG-29K एयरक्राफ्ट रनवे से फिसल गई
  • इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
  • दुर्घटना के बाद गोवा एयरपोर्ट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है
aircraft #runway MIG Trainee pilot Goa Airport
      
Advertisment