New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/03/80-Mig.jpg)
फाइल फोटो
गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार को MiG-29K एयरक्राफ्ट रनवे से फिसल गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दुर्घटना के बाद गोवा एयरपोर्ट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है।
Advertisment
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेनी पायलट मिग-29K के साथ टेकऑफ कर रहे थे।
हादसे के वक्त विमान में आग लग गई। हालांकि पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया।
#WATCH Fire on MiG-29K aircraft being extinguished at Goa airport, after the aircraft went off runway while taking off & caught fire pic.twitter.com/DAPAvHl6Iq
— ANI (@ANI) January 3, 2018
इस मामले में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
HIGHLIGHTS
- गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार को MiG-29K एयरक्राफ्ट रनवे से फिसल गई
- इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
- दुर्घटना के बाद गोवा एयरपोर्ट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है