राजस्थान के जोधपुर में रुटीन उड़ान पर निकला एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग 27 क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि विमान अभी उड़ा ही था कि सिरोही जिले के शिवगंज तहसील के ओडाना गांव के पास पायलट जहाज पर से नियंत्रण खो बैठा और फाइटर प्लेन नीचे आ गिरा. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पायलट सुरक्षित है या नहीं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में पायलट के सुरक्षित होने की बात कही गई है.
हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इससे पहले 8 मार्च को राजस्थान के बीकानेर में भी मिग-21 विमान क्रैश हुआ था. रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "आज (रविवार) पूर्वान्ह करीब 11.45 बजे एक मिग-27 यूपीजी विमान इंजन में गड़बड़ी की वजह से जोधपुर से 120 किमी दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने उतरलई एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी." अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक रिपोर्ट में किसी जान-माल का नुकसान की खबर नहीं है. दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है.