Advertisment

स्कूलों में मिड डे मील के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों में मिड डे मील के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
स्कूलों में मिड डे मील के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

Advertisment

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों में मिड डे मील के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। जिन बच्चों के पास आधार नंबर नहीं हैं, उन्हें 30 जून तक आधार बनवाने के लिए कहा गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय बच्चों के साथ-साथ मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों के लिए भी आधार अनिवार्य कर दिया है।

मंत्रालय ने कहा, 'जिन बच्चों के पास आधार नहीं हैं, उन्हें आधार बनाना होगा। इसके लिए राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे आधार पंजीकरण के लिए ऐसे बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराएं। जब तक बच्चों का आधार पंजीकरण नहीं हो जाता तब तक वे अन्य पहचान पत्र दिखाकर भोजन पा सकते हैं। सिर्फ अभिभावक को यह शपथ पत्र देना होगा कि बच्चा किसी अन्य स्कूल से यह सुविधा नहीं ले रहा है।'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के हिस्से के तहत मिड-डे मील बच्चों को स्कूलों में दिया जाता है। कक्षा पहली से आठवीं में अध्ययन करने वाले छह साल से 14 साल आयुवर्ग के विद्यार्थियों को गर्म मिड-डे मील दिया जाता है।

प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को 450 कैलोरी व 12 ग्राम प्रोटीन क्षमता से युक्त गर्म-पका खाना और उच्चतर प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को 700 कैलोरी व 20 ग्राम प्रोटीन क्षमता से युक्त गर्म-पका मिड-डे मील दिया जाता है।

और पढ़ें: सरकारी राशन की दुकान से अनाज खरीदने के लिये आधार होगा जरूरी

Source : News Nation Bureau

school mid day meal scheme Cooks Aadhaar card Students
Advertisment
Advertisment
Advertisment