देहरादून में विकासनगर के हरबर्टपुर में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बुजुर्ग से पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए हैं। घटना बैंक से 50 मीटर की दूरी पर घटी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने 5 टीमें गठित कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जाटों वाला निवासी शेर दिन पंजाब नेशनल बैंक हरपालपुर में कृषि कार्ड से 5 लाख रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। जैसे ही बुजुर्ग रुपयों का थैला लेकर बैंक से बाहर निकले तभी बैंक से 50 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो लुटेरों ने बुजुर्ग के हाथ थैला छीनकर फरार हो गए।
वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह का कहना है कि घटना का संज्ञान ले लिया गया है। लुटेरों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS