मोदी सरकार ने जारी की Unlock-3 की गाइडलाइंस, दिल्ली मेट्रो पर जारी रहेगी पाबंदी

गृह मंत्रालय की ओर अनलॉक-3 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है जबकि 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
pm modi

पीएम मोदी ( Photo Credit : फाइल )

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना संकट में अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर अनलॉक-3 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है जबकि 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं दिल्ली मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी. अनलॉक-3 में इस बार कंटेनमेंट जोन इलाकों के बाहर कुछ और गतिविधियों को शुरू करने के लिए कदम उठाए गए हैं. हालांकि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा.

Advertisment

गृहमंत्रालय द्वारा जारी की गईं गाइडलाइंस के मुताबिक आगामी 5 अगस्त 2020 से सभी योग संस्थानों और जिम खोलने की इजाजत दे दी गई है. आपको बता दें कि इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानकों के संचालन प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा देश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और सभी शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे. ऑनलाइन/डिस्टेंसिंग स्टडी पहले की तरह जारी रहेगी. बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, सिनेमा हॉल, थियेटर और भीड़ इकट्ठा होने वाली सभी जगहों पर पहले की तरह पाबंदी जारी रहेगी.

Source : News Nation Bureau

Unlock 3 Gym MHA Guide lines corona-virus PM Narendra Modi Delhi Metro
      
Advertisment