दिल्ली में 100 प्रतिशत क्षमता से चलेगी मेट्रो, सिनेमाघरों में भी लौटेगी रौनक, कई राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज

सोमवार से राजधानी दिल्ली में अनलॉक-8 (Unlock 8) शुरू होने जा रहा है. अनलॉक-8 की जारी गाइडलाइंस के अनुसार, आज से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो चल सकेगी. इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी स्कूल और कॉलेज आज से खुलेंगे.

सोमवार से राजधानी दिल्ली में अनलॉक-8 (Unlock 8) शुरू होने जा रहा है. अनलॉक-8 की जारी गाइडलाइंस के अनुसार, आज से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो चल सकेगी. इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी स्कूल और कॉलेज आज से खुलेंगे.

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
Metro

Metro( Photo Credit : ANI)

कोरोना संकट के चलते कई दिनों से देश में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों में पाबंदियों का आलम देखने को मिल रहा था. दिल्ली मेट्रो में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही यात्रा करने की अनुमति थी, लेकिन आज से इन पाबंदियों में खासा छूट देखने को मिलेगी. सोमवार से राजधानी दिल्ली में अनलॉक-8 (Unlock 8) शुरू होने जा रहा है. अनलॉक-8 की जारी गाइडलाइंस के अनुसार, आज से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेगी. इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी स्कूल और कॉलेज आज से खुलेंगे. ये छूट कोरोना के दूसरे लहर (Coronavirus Second Wave) के कमजोर होने व कोरोना मामलों में कमी देखे जाने के बाद दी गई है. दिल्ली में सिनेमाघर, जो अभी तक पूरी तरह से बंद चल रहे थे, आज से उन्हें भी आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए खोला जाएगा. इसके लिए सिनेमाघरों में सैनेटाइजेशन इत्यादि अभी से शुरू कर दिया गया है.

दिल्ली में किन मामलों में मिलेगी छूट

Advertisment

आज से राजधानी दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा थियेटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दी गई है. 
साथ ही दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों को भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई है. शादियों में आने वाले मेहमानों की संख्या को भी बढ़ाकर 50 से 100 कर दिया गया है.
कई राज्यों में आज से स्कूल भी खुल रहे हैं, लेकिन दिल्ली में फिलहाल स्कूल-कॉलेज खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.

कर्नाटक में आज से केवल कॉलेज खुलेंगे

कर्नाटक में आज से स्कूल तो नहीं, लेकिन कॉलेज खोले जाएंगे. इसमें सभी तरह के डिग्री, पीजी, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज शामिल हैं. राज्य के डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सीएन अश्वत नारायण ने बताया कि ऐसे छात्र जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है, वो लोग कॉलेज आ सकते हैं. छात्रों के अलावा स्टाफ का भी वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.

किन-किन राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल?

गुजरातःआज से ही स्कूल खोले जा रहे हैं. गुजरात में 26 जुलाई से 9वीं, 10वीं और 11वीं के बच्चों के स्कूल खोले जा रहे हैं. अभी स्कूल में 50% छात्रों को ही आने की अनुमति रहेगी. ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. बच्चों को स्कूल भेजना या न भेजना पैरेंट्स पर निर्भर करेगा.

ओडिशाःआज से 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों के स्कूल खोले जा रहे हैं. 50% छात्रों को ही आने की अनुमति रहेगी. ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल लगेगा. इस दौरान लंच ब्रेक नहीं होगा. ओडिशा में कुछ बच्चों ने स्कूल खुलने पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि स्कूल खोलने से पहले उन्हें भी वैक्सीनेट कर दिया जाना चाहिए.

मध्य प्रदेशःआज से 11वीं और 12वीं के स्कूल खुल रहे हैं. 11वीं के छात्रों को मंगलवार और शुक्रवार तो वहीं 12वीं के छात्रों के सोमवार और गुरुवार को स्कूल बुलाया गया है. अभी 50% छात्रों को ही आने की अनुमति होगी. 5 अगस्त से 9वीं और 10वीं की क्लास भी शुरू हो जाएंगी और इन दोनों क्लास के स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक-एक दिन ही बुलाया जाएगा. 9वीं के बच्चे शनिवार और 10वीं के बच्चे बुधवार को स्कूल जाएंगे.

पंजाबः यहां भी आज से ही 10वीं और 12वीं के स्कूल शुरू हो रहे हैं. अभी 50% छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति होगी. पैरेंट्स की मर्जी पर ही अभी छात्र स्कूल आएंगे. ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. इतना ही नहीं, स्कूल में भी वही टीचर्स और स्टाफ आ सकेंगे, जो पूरी तरह वैक्सीनेटेड होंगे. 

नागालैंडःआज से हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज को खोलने की इजाजत मिल गई है. हालांकि, स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स और स्टाफ को वैक्सीन की कम से कम एक डोज जरूरी है. और अगर वैक्सीन नहीं ली है तो हर 15 दिन में कोविड की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. 

HIGHLIGHTS

  • आज से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी
  • कई राज्यों में आज से  खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
  • दिल्ली में सिनेमाघरों के खुलने पर भी छूट
Delhi Metro 100 percent capacity run UNLOCK 8 IN DELHI SCHOOL COLLEGE REOPENING
Advertisment