दोबारा कब शुरू होगी मेट्रो, अगले हफ्ते सरकार ले सकती है फैसला

मेट्रो ट्रेन पिछले काफी समय से बंद पड़ी हैं. ये दोबार कब शुरू होंगी इस पर अगले हफ्ते कोई फैसला लिया जा सकता है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Delhi Metro

दोबारा कब शुरू होगी मेट्रो, अगले हफ्ते सरकार ले सकती है फैसला( Photo Credit : फाइल फोटो)

मेट्रो ट्रेन पिछले काफी समय से बंद पड़ी हैं. ये दोबार कब शुरू होंगी इस पर अगले हफ्ते कोई फैसला लिया जा सकता है. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि सरकार इस बार में अगले हफ्ते फैसला ले सकती है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका कहना है कि शुरुआत में आम लोगों यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शुरुआत में 50 फीसदी यात्रियों के साथ ही 50 मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.

Advertisment

 उन्होंने कहा, हम अगले दो हफ्तों में मेट्रो सिस्टम खोलने पर कोई फैसला लेंगे. हम मेट्रो बहाली को तैयार हैं लेकिन ये धीरे-धीरे होगा. कोरोना संकट के चलते मेट्रो परिचालन 25 मार्च से बंद है. ऐसे में हर किसी के जहन में यही सवाल है कि मेट्रो दोबारा कब शुरू होगी. 

कोरोना की क्या है स्थिति?

कोरोना की बात करें तो फिलहाल  देश में एक बार फिर कोरोना के 52 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 18 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,050 मामले सामने हैं जबकि 803 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में कोरोना के  18,55,746 मामले सामने आए है जिसमें से 586298 एक्टिव मामले हैं जबकि 1230510 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 38938  लोगों की मौत हो गई है.

बता दें, कोरोना के नए केस मिलने के मामले में भारत ने अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है और सबसे ऊपर पहुंच गया है. भारत में लगातार दूसरे दिन अमेरिका के मुकाबले कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में अमेरिका में जहां कोरोना के 46 हजार मामले सामने आए तो वहीं भारत में 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए.

Source : News Nation Bureau

Modi Government Metro train Metro Service
      
Advertisment