#MeToo: US में बसी भारतीय पत्रकार का आरोप, 'एमजे अकबर ने मेरा रेप किया था'

पल्लवी ने कहा कि आज इस घटना के बारे में बोलकर उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला, लेकिन वह उन महिलाओं के समर्थन में लिख रही हैं, जिन्होंने अपने सच को बयां किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#MeToo: US में बसी भारतीय पत्रकार का आरोप, 'एमजे अकबर ने मेरा रेप किया था'

एमजे अकबर (फाइल फोटो)

#MeToo कैंपेन के तहत बीजेपी सांसद एमजे अकबर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। अमेरिका में रहने वाली नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की चीफ बिजनेस एडिटर पल्लवी गोगोई ने 23 साल पहले एशियन एज में काम करने के दौरान अपने साथ हुई रेप की घटना का जिक्र किया है। उस वक्त एमजे अकबर उनके बॉस हुआ करते थे।

Advertisment

वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित पल्लवी गोगोई के बयान के मुताबिक, इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी। उन्होंने लिखा, 'मैं ऑफिस में थी और अपना काम दिखाने के लिए उनके कमरे में गई। कमरा अंदर से बंद था। मैंने उन्हें अपना काम दिखाया तो वो बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने जमकर मेरी तारीफ की और इसी दौरान मुझे किस करने के लिए मेरी तरफ लपके। इसके बाद मेरा चेहरा शर्म से लाल हो गया। मैं कंफ्यूज और शर्मिंदा थी। मेरी शक्ल देखकर सहयोगी ने पूछा कि क्या हुआ, तब उसे पूरी बात बताई।'

इसके कुछ महीने बाद दूसरी घटना हुई। पल्लवी लिखती हैं, 'मुझे मैगजीन के काम से मुंबई भेजा गया था। वहां ताज होटल में एक बार फिर उन्होंने मुझे ले-आउट्स दिखाने को कहा। उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया था। वहां एक बार फिर उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की तो मैंने उन्हें धक्का मारा। मैंने भागने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे चेहरे को नोंच लिया। उस रात मैंने अपनी दोस्त को बताया कि पैर फिसलकर गिरने से चेहरे पर खरोंच के निशान पड़ गए।'

'जब मैं वापस दिल्ली आई तो अकबर ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने किसी को कुछ भी बताया तो वह मुझे जॉब से निकाल देंगे।'

पल्लवी ने आगे लिखा, 'इसके बाद एक खबर पर चर्चा करने के लिए एमजे अकबर ने उन्हें जयपुर के एक होटल के कमरे में बुलाया। मैंने काफी संघर्ष किया, लेकिन वो शारीरिक तौर पर मुझसे ज्यादा ताकतवर थे। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरा रेप किया।'

पल्लवी ने आगे बताया, 'इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत करने की बजाए मुझे शर्म महसूस हो रही थी। मैंने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया। क्या मेरी बात पर कोई भरोसा करता? इसलिए मैंने खुद को ही दोषी मान लिया कि मैं होटल के कमरे में गई ही क्यों थी।'

'इसके बाद भी अकबर का टॉर्चर खत्म नहीं हुआ। धीरे-धीरे मेरे ऊपर उसकी पकड़ और मजबूत होती चली गई। उन्होंने बहुत दिनों तक मुझे शारीरिक, मानसिक और इमोशनल तौर पर प्रताड़ित किया। मैं खुद को असहाय महसूस करती थी।'

पल्लवी ने लिखा कि 2 हफ्ते पहले एमजे अकबर विदेश राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। कई महिला पत्रकारों ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए, लेकिन उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।

पल्लवी ने लिखा कि आज इस घटना के बारे में बोलकर उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला, लेकिन वह उन महिलाओं के समर्थन में लिख रही हैं, जिन्होंने अपने सच को बयां किया है।

MeToo MJ Akbar
      
Advertisment