#MeToo निष्ठा जैन के आरोप से विनोद दुआ ने किया इनकार, जल्द रखेंगे पक्ष

'द वायर' के मुताबिक़ दुआ ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही अपना पक्ष रखेंगे.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
#MeToo निष्ठा जैन के आरोप से विनोद दुआ ने किया इनकार, जल्द रखेंगे पक्ष

विनोद दुआ पर लगे आरोप पर 'द वायर' ने दी सफाई

भारत में 'मी टू' कैंपेन (यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान) के घेरे में अब कई नामचीन पत्रकार भी आ रहे हैं। एमजे अकबर के बाद अब जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ का नाम भी सामने आया है. विनोद दुआ फ़िलहाल 'द वायर' पर 'जन गण मन की बात' कार्यक्रम करते हैं. 'द वायर' के मुताबिक़ दुआ ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही अपना पक्ष रखेंगे. इस संबंध में 'द वायर' ने अपने सोशल साइट्स पर लिखा, 'हमने निष्ठा जैन का फ़ेसबुक पोस्ट देखा, जहां उन्होंने द वायर के कंसल्टिंग एडिटर विनोद दुआ द्वारा 1989 में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। विनोद दुआ ने इन आरोप से इनकार किया है।'

Advertisment

बता दें कि इससे पहले फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने विनोद दुआ पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अपने फेसबुक वॅाल पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.

निष्ठा ने काफी पुरानी घटना को याद करते हुए लिखा, 'यह बात जून 1989 की है, मुझे अभी भी याद है वो दिन क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन था. मेरा पूरा परिवार घर पर सेलिब्रेशन की तैयारियों में व्यस्त था. मैं उसी समय जामिया मिल्लिया से ग्रेजुएशन से पासआउट हुई थी. मैंने अपनी फेवरेट साड़ी पहनी और एक जॉब इंटरव्यू के लिए घर से निकली थी. जनवाणी टीवी चैनल में एक जाने-माने टीवी पर्सनैलिटी के साथ मेरा इंटरव्यू था. मुझे राजनीति में व्यंग्यकार के लिए इंटरव्यू देना था. सबसे पहले उन्होंने एक मोहक मुस्कान के साथ केबिन में मेरा स्वागत किया. इससे पहले कि केबिन में सहज हो पाती उन्होंने एक बेहद ही अश्लील जोक क्रैक किया. मुझे वह जोक अभी याद नहीं है लेकिन वह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं था वह बेहद गंदा था. मेरे चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था. उन्होंने पहले मेरे जॉब के बारे में विस्तार से बताया और मेरी सैलरी एक्सपेक्टेशंस पूछा, मैंने 5,000 रुपये बताई, उस समय हर ग्रेजुएट को जॉब में इतनी सैलरी दी जाती थी. उन्होंने मेरी ओर देखा और कहा कि तुम्हारी क्या औकात है? मुझे नहीं पता कि मुझे किस बात का बुरा लगा, मैं आश्चर्यचकित थी. मैं समझ नहीं पाई उन्होंने ऐसा क्यों कहा? हालांकि मैं इसके बहुत पहले ही यौन शोषण की शिकार हो चुकी थी लेकिन इस तरह का अपमान पहली बार झेल रही थी. खैर, मैं रोते-रोते घर पहुंची, मेरा पूरा बर्थडे खराब हो गया. मैंने अपने भाई और दोस्तों को इस बारे में बताया. कुछ समय बाद ही मुझे न्यूजट्रैक में वीडियो एडिटर के तौर पर जॉब मिल गई.'

उन्होंने आगो लिखा, 'मुझे नहीं पता किस तरह उस शख्स को मेरी जॉब के बारे में पता चला. मेरे ऑफिस में उसके कई पहचान वाले थे, मेरी सारी एक्टिविटीज उस तक पहुंचती थी. एक रात जब मैं ऑफिस के पार्किंग में पहुंची तो वहां वो मौजूद थे. उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझसे बात करना चाहते हैं और मुझे अपनी कार (ब्लैक एसयूवी) में बैठने को कहा. मुझे लगा कि वे मुझसे माफी मांगना चाहते हैं इसलिए मैं उनकी कार में बैठ गई, लेकिन इसके पहले कि मैं कुछ समझ पाती उन्होंने मेरे चेहरे को टच करना शुरु कर दिया. मैं किसी तरह वहां से निकल कर अपने ऑफिस की कार में बैठ कर घर निकल गई. अगले दिन मैंने फिर से उसी जगह पर उसे पाया, लेकिन इस बार मैं अपने कलीग के साथ पार्किंग तक गई ताकि उनसे सामना नहीं हो पाए. कुछ समय बाद उन्होंने मेरा पीछा करना छोड़ दिया। वह शख्स विनोद दुआ थे. कुछ समय पहले ही जब मैंने उनकी टिप्पणी पढ़ी जो उन्होंने अपनी बेटी मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार के मामले पर किया था. मैंने सोचा कि क्या वे भूल गए कि उन्होंने मेरे साथ कैसा बर्ताव किया था. क्या वे घटिया नहीं है? अगर उसने मेरे साथ ऐसा किया है मुझे पूरा विश्वास है कि दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा किया होगा. आज वो यौन उत्पीड़न पर प्रोग्राम कर दुनिया को इसके बारे में बताते हैं, उन्हें ये सब छोड़ एक बार अपने अतीत में झांक कर देखना चाहिए. मैंने उनके ट्वीट्स देखे हैं जिसमें उन्होंने वरुण ग्रोवर के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का विरोध कर रहे थे.

और पढ़ें- #MeToo : पिता विनोद दुआ पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद मल्लिका दुआ ने दिया ये Reaction

मैं सोचती हूं कि जब ये सारी चीजें आजकल हो रही हैं तो उनके दिमाग में क्या चल रहा होगा. मुझे पता है कि वे इन आरोपों से इनकार करेंगे और मुझे इससे आश्चर्य नहीं होगा, वो हमेशा से एक मौकापरस्त इंसान रहे हैं. सॉरी मल्लिका दुआ, आपके पिता भी इन चीजों से नहीं बच पाए' #MeToo

Source : News Nation Bureau

मी टू मूवमेंट MeToo मी टू कैंपेन MeToo Movement Vinod Dua sexual harassment News in Hindi यौन उत्पीड़न निष्ठा ज Nishtha Jain MeToo campaign विनोद दुआ
      
Advertisment