#MeToo: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एमजे अकबर के इस्तीफे को 'सही निर्णय' करार दिया

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर के इस्तीफे को 'सही निर्णय' करार दिया और कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की 'ठीक तरीके से जांच' होनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर के इस्तीफे को 'सही निर्णय' करार दिया और कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की 'ठीक तरीके से जांच' होनी चाहिए.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
#MeToo: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एमजे अकबर के इस्तीफे को 'सही निर्णय' करार दिया

रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर के इस्तीफे को 'सही निर्णय' करार दिया और कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की 'ठीक तरीके से जांच' होनी चाहिए. पत्रकार से नेता बने 67 वर्षीय अकबर को यौन उत्पीड़न के बढ़ते आरोपों के कारण आज पद से इस्तीफा देना पड़ा. उनके खिलाफ कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे से 'आरोप सही साबित' होते हैं.

Advertisment

नरेन्द्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री अठावले ने कहा कि विपक्ष भी अकबर से इस्तीफे की मांग कर रहा था.

अठावले ने कहा, 'विपक्ष भी उनसे इस्तीफा मांग रहा था. एम जे अकबर ने जो निर्णय किया है वह ठीक है.' अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की सहयोगी है.

और पढ़ें- #MeToo पीएम मोदी ने अकबर का इस्तीफा किया स्वीकार, कांग्रेस और महिला पत्रकारों ने कही यह बात

उन्होंने कहा, 'उनके खिलाफ लगे आरोपों की उचित जांच होनी चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

mj Akbar resigns MJ Akbar MeToo MeToo India Devendra fadnavis sexual harassment BJP Priya Ramani Ramdas Athawale Shiv Sena
Advertisment