#MeToo: अब विदेशी पत्रकार ने लगाया एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- जबरदस्ती किया था KISS

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएनएन की एक रिपोर्टर मजली डे पुए ने अकबर पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो एशियन ऐज में इंटर्नशिप कर रही थीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएनएन की एक रिपोर्टर मजली डे पुए ने अकबर पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो एशियन ऐज में इंटर्नशिप कर रही थीं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
#MeToo: अब विदेशी पत्रकार ने लगाया एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- जबरदस्ती किया था KISS

विदेशी पत्रकार ने लगाया एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप

फिल्म इंडस्ट्री से 'मी टू' अभियान (यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान) की शुरुआत होने के बाद भारतीय मीडिया जगत का स्याह सच भी सामने आया है. इसकी गिरफ्त में मोदी सरकार के मंत्री भी आ गए है. #MeToo कैंपेन के बाद विवादों में घिरे केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर अब विदेशी पत्रकार ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएनएन की एक रिपोर्टर मजली डे पुए ने अकबर पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो एशियन ऐज में इंटर्नशिप कर रही थीं. उस दौरान अकबर ने उन्हें जबरदस्ती किस किया था.

Advertisment

रिपोर्टस के मुताबिक मजली जब अपने इंटर्नशिप के आखिरी दिन जब अकबर से मिलकर उन्हें शुक्रिया अदा करने गईं तो उन्होंने उन्हें गले लगा लिया और फिर किस करना शुरु कर दिया.

उन्होंने आगे बकाया 'अपने केबिन में वो उठे और अपने डेस्क से चलते हुए मेरी कुर्सी की तरफ आए. मैं भी खड़ी हुई और उनसे हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ा दिया मगर उन्होंने मेरे कंधों के ठीक नीचे मेरे बांहों से पकड़ा और अपनी तरफ खींचकर मेरे मुंह पर किस कर लिया और जबरदस्ती अपनी जीभ मेरे मुंह में डाल दिया.'  मजली डे ने कहा उस दौरान उनकी उम्र 18 साल थी और अकबर 55 साल बतौर एडिटर कार्यरत थे.

बता दें अपने समय के मशहूर संपादक और वर्तमान में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर छह महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन तक पहुंच सकती है #MeToo की आग, इस हेयर स्‍टाइलिस्‍ट ने कहा-जल्द सामने आएगा सच

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जिन महिलाओं ने आगे आ कर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये है, मुझे उन सब पर भरोसा है. मेनका ने कहा कि मी टू अभियान के तहत सामने आये मामलों की पड़ताल के लिए उनका मंत्रालय जल्द ही एक कमेटी गठित करेगा. इसमें वरिष्ठ न्यायिक और कानूनी अधिकारी सदस्य होंगे.

Source : News Nation Bureau

sexual harassment MeToo campaign Journalist MJ Akbar
Advertisment