राफेल जेट पर तैनात होंगी मिटिऑर मिसाइलें, जानें कैसे पाक के F-16 को करेंगी नेस्तनाबूत

मिटिऑर मिसाइल के जरिए भारत अपने प्रतिद्वंद्वी देशों पाकिस्तान और चीन के मुकाबले हवाई जंग में निर्णायक बढ़त हासिल कर सकेगा. इसके जरिए भारत के लिए किसी भी हमले को नेस्तनाबूद करने की क्षमता हासिल हो सकेगी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
राफेल जेट पर तैनात होंगी मिटिऑर मिसाइलें, जानें कैसे पाक के F-16 को करेंगी नेस्तनाबूत

राफेल जेट पर तैनात होंगी मिटिऑर मिसाइलें( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत के फ्रांस से मिलने वाले राफेल लड़ाकू विमान अब मिटिऑर मिसाइल से लैस होंगे. भारत ने फ्रांस से अगले साल मई में आने वाले 4 राफेल लड़ाकू विमानों पर मिटिऑर मिसाइलें जरूर तैनात करने को कहा है. इन मिसाइलों को काफी मारक कहा जाता है. यह मिसाइल इतनी मारक है कि इसे 'नो स्केप' भी कहा जाता है. हवा से हवा में मार करने वाली यह मिसाइलें 120 से 150 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को आसानी से भेद सकती हैं. इसके जरिए भारत के लिए किसी भी हमले को नेस्तनाबूद करने की क्षमता हासिल हो सकेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः संसद में मोदी सरकार ने बताया- वायुसेना को मिले तीन और राफेल विमान 

- मिटिऑर मिसाइलों को BVR यानी बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल भी कहा जाता है. मतलब जो लक्ष्य आपको आंखों से दिखाई भी न दे रहा हो उस पर भी निशाना लगाने में यह सक्षम हैं. पहले यह 2020 के अंत तक आने वाली थीं, लेकिन भारत ने फ्रांस से इन्हें मई, 2020 में 4 राफेल जेट के साथ ही सौंपने को कहा है.

- पाकिस्तान ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सीमा में भेजे अपने एफ-16 जेट पर AIM-120C मिसाइल तैनात की थी. मिटिऑर मिसाइल पाकिस्तान की AIM-120C को पछाड़ देगी, जिसकी क्षमता 100 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य भेदने की है.

- यह बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलों की अगली जनरेशन के तौर पर तैयार की गई है. इसे अब तक की सबसे आधुनिक और मारक मिसाइलों में से एक माना जाता है.

- यह मिसाइल किसी भी मौसम में और किसी भी तरह के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। 190 किलोग्राम वजन और 3.7 मीटर लंबी यह मिसाइल अडवांस रेडार सिस्टम से लैस है.

HIGHLIGHTS

  • हवा से हवा में मार करती हैं ये मिसाइलें, 120 से 150 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती हैं
  • हवाई हमले में भारत को चीन और पाकिस्तान पर मिल सकेगी निर्णायक बढ़त
  • इन मिलाइलों में पाकिस्तान की AIM-120C को पछाड़ने की तालक है. वह सिर्फ 100 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य क्षेदने में है सक्षम

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Rafale Fitghter Jets Indian Air Force Meteor Missile
      
Advertisment