एसेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप मैचों के लिए खलील अहमद को सीजन के अंत तक अनुबंधित किया
हरियाणा के जींद में डॉक्टरों का करिश्मा, दो मिनट में डिलीवरी कर बचाई जच्चा-बच्चा की जान
बिहार में वोटर लिस्ट की बड़ी जांच, न्यूज नेशन पर सीईसी बोले-“हर भारतीय के लिए गर्व की घड़ी”
श्रीलंका के लिए डब्ल्यूटीसी में हर टेस्ट नॉकआउट की तरह है : धनंजय डी सिल्वा
गुना : 'सुकन्या समृद्धि योजना' के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 222 बच्चियों की मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने जैन समाज को दिया सम्मान : प्रज्ञा सागर महाराज
बर्थडे स्पेशल : चुलबुली भूमिकाओं से ‘फेस ब्लाइंडनेस’ की जद तक, ऐसा रहा शेनाज ट्रेजरी का सफर
Maharashtra Drugs Seized: ठाणे में बड़ी ड्रग्स बरामदगी, मिली 2.12 करोड़ की मेफेड्रोन, युवती समेत तीन गिरफ्तार
टेस्ट है या टी-20! 4 छक्के, 3 चौके, डेवाल्ड ब्रेविस की बैटिंग का वीडियो देख खुश हो जाएगा आपका भी दिल

Christmas day Special: जानिए कैसे दिखाई देते थे रियल यीशू मसीह!

यह चेहरा आज के बनाए गए यीशू मसीह के हर चित्र से एकदम भिन्न है.

यह चेहरा आज के बनाए गए यीशू मसीह के हर चित्र से एकदम भिन्न है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Christmas day Special: जानिए कैसे दिखाई देते थे रियल यीशू मसीह!

ईशा मसीह( Photo Credit : फाइल)

हमने यीशू मसीह को अब तक चित्रों में ही देखा है, और इन चित्रों में यीशू मसीह को गोरे रंग का बहुत ही आकर्षक चित्रण किया जाता रहा है, लेकिन क्या हमने कभी यह जानने का प्रयास किया कि क्या यह सच है? साल 2001 में बीबीसी ने यीशू मसीह को लेकर एक रिपोर्ट दी थी Looking for the historical Jesus इस रिपोर्ट के अनुसार फोरेंसिक साइंटिस्ट रिचर्ड नैवे ने यीशू मसीह के चेहरे का मॉडल बना दिया था. इसके लिए रिचर्ड नैवे को कई सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. कई सालों की मेहनत के बाद पूरी दुनिया के सामने नैवे ने यीशू मसीह का चित्र पेश किया आप इस यीशू मसीह के इस चेहरे को देखकर हैरान रह जाएंगे. यह चेहरा आज के बनाए गए यीशू मसीह के हर चित्र से एकदम भिन्न है.

Advertisment

यीशू के चेहरे के लिए की सालों तक रिसर्च
रिचर्ड नैवे ने इसराइली ऑर्कियोलॉजिकल साइट्स से ली गईं तीन खोपड़ियों की जमकर रिसर्च की और इन रिसर्चों पर अपने उन सभी पैमानों को मिलाकर देखा जो यीशू मसीह के चेहरे के बारे में लिखे गए थे. नैवे ने जीसस को एक मिडिल ईस्ट के पारंपरिक यहूदियों की तरह तरह बताया. जबकि जीसस का चेहरा उत्तरी इसराइल के गेलिली शहर के लोगों से काफी हद तक मिलता-जुलता बताया गया था

5 फीट से थोड़े लंबे थे यीशु
नैवे की रिसर्च टीम का मानना था कि जीसस की लंबाई 5 फीट से थोड़ी ज्यादा ही रही होगी. नैवे द्वारा ढूंढे गए जीसस के इस नए चेहरे के मुताबिक उनका चेहरा बड़ा, आंखें काली, उनके बाल छोटे और घुंघराले थे जबकि बालों का रंग काला था. चेहरे पर अव्यवस्थित दाढ़ी चेहरे का रंग गहरा गेहूंआ था हालांकि एक्सपर्ट ने इस बात का पक्का दावा नहीं किया है कि यह वास्तव में यीशू का ही चेहरा है लेकिन इस बात का दावा जरूर करते हैं कि यह चेहरा यीशू मसीह के चेहरे के काफी करीब होगा.

नैवे ने बिलकुल अलग लुक में दिखाया यीशू को
नैवे के एक्सपर्ट की रिसर्च टीम ने यीशू के अलावा कई और प्रसिद्ध लोगों जैसे फादर ऑफ एलेक्जेंडर द ग्रेट, फ्रिजिया के किंग मिडास और मैसेडोनिया के फिलीप सेकंड के चेहरों को जोड़कर एक नया चेहरा बनाया. उन्होंने एक इसराइली आर्कियोलॉजिस्ट से यहूदी स्कल (खोपड़ी) लिया और स्कल की एक्स-रे स्लाइस बनाईं फिर कम्प्यूटर की मदद से उसमें मसल्स, स्किन जोड़े गए. रिसर्च टीम ने इस नए चेहरे में दाढ़ी बढ़ाई और सिर के बाल छोटे रखे. इस चेहरे के सिर पर घुंघराले बाल लगाए थे. दरअसल, पारंपरिक यहूदियों का हुलिया ऐसे ही होता है.

Source : News Nation Bureau

Christ Shocking Facts Christmas Day Special Jesus Christ Mother
      
Advertisment