दिल्ली में पारा गिरकर 10 डिग्री तक पहुंचा, एक्यूआई बेहद खराब

दिल्ली में पारा गिरकर 10 डिग्री तक पहुंचा, एक्यूआई बेहद खराब

दिल्ली में पारा गिरकर 10 डिग्री तक पहुंचा, एक्यूआई बेहद खराब

author-image
IANS
New Update
Mercury drop

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली में मंगलवार की सुबह धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही।

Advertisment

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम 10 से 11 डिग्री के बीच रहेगा। सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 88 फीसदी दर्ज की गई।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजे 331 रहा।

सफर के अनुसार मंगलवार को एक्यूआई में सुधार की संभावना नहीं है क्योंकि परिवहन और दिल्ली में खेतों में जलाई जा रही पराली से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।

प्रभावी फार्म फायर काउंट 3,125 है और दिल्ली के पीएम2.5 में इसका योगदान 10 प्रतिशत है। 17 नवंबर को हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment