Advertisment

ड्रोन हमले का शिकार कारोबारी जहाज एमवी केम प्लूटो मुंबई पहुंचा, नौसेना करेगी जांच

जहाज में 21 भारतीय थे. अब ये जहाज सोमवार को मुंबई पोर्ट पर पहुंच गया है. नौसेना इस हमले की जांच कर रही है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
mv pluto

mv pluto( Photo Credit : social media)

Advertisment

भारत आते समय अरब सागर में हमले का शिकार एक जहाज मुंबई पोर्ट पर पहुंच चुका है. इस पर दो दिन पहले ड्रोन हमला हुआ था. इस जहाज को इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज के जरिए एस्कॉर्ट कर लाया गया है. आपको बता दें कि 23 दिसंबर को सऊदी अरब से मैंगलोर आ रहे मर्चेंट शिप एमवी केम प्लूटो (MV Chem Pluto) पर यह अटैक हुआ था. जहाज पर लाइबेरियां का ध्वज लगा था. जहाज में 21 भारतीय थे. अब ये जहाज सोमवार को मुंबई पोर्ट पर पहुंच गया है. नौसेना इस हमले की जांच कर रही है. 

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, एमवी केम प्लूटो जहाज पर संदिग्ध ड्रोन अटैक से काफी हानि हुई है. इस हमले में जहाज को हुए नुकसान की नेवी टीम जांच कर रही है. इसके साथ इस बात की जांच हो रही है कि अरब सागर में यह हमला कैसे हुआ. भारतीय नौसेना के युद्धपोत भारतीय और अन्य जहाज सुरक्षा को लेकर इस क्षेत्र में गश्ती करेंगे. भारतीय नौसेना के अनुसार, इस जहाज में 21 भारतीय और वियतनाम का एक नागरिक सवार था. इस पर 23 दिसंबर को संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ था. सोमवार को मुंबई पोर्ट पहुंचने के बाद इंडियन नेवी एक्सप्लोसिव ऑर्डिनेंस डिस्पोजल टीम ने जहाज की शुरुआती जांच की है. 

ICGS Vikram को भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र में तैनात किया गया है. जैसे ही कार्गो शिप पर हमला हुआ. वैसे ही ICGS Vikram को इसे एस्कॉर्ट करने का निर्देश मिला. अमेरिका का ऐसा दावा था कि ये हमला ईरान ने किया था. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के अनुसार, जहाज पर ईरान से लॉन्च किए ड्रोन से हमला हुआ था. हालांकि, ईरान ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. 

Source : News Nation Bureau

एमवी साईबाबा जहाज iran drone attack newsnation Attack on Commercial Ships CHEM Pluto Ship United States of America mv pluto newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment