सांसदों को मिलने वाले भत्ते में 55 फीसदी की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 1 लाख 30 हजार रुपये

केंद्र सराकर ने सासंदों को मिलने वाले भत्ते में 55 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सांसदों को मिलने वाले भत्ते में 55 फीसदी की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 1 लाख 30 हजार रुपये

लोकसभा (फाइल फोटो)

केंद्र सराकर ने सासंदों को मिलने वाले भत्ते में 55 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई।

Advertisment

इस फैसले के बाद सासंदों को मिलने वाली सैलरी में 40 हजार तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। यह फैसला 1 अप्रैल 2018 से लागू हो जाएगा।

बढ़ाए गए 55 फीसदी भत्तों से सरकार पर सीधे तौर पर 39 करोड़ रुपये से अधिक का भार पड़ेगा इसके साथ ही 6.64 करोड़ रुपये गैर आवर्ती व्यय होगा।

फैसले को लेकर संसदीय मामलों के मंत्रालय ने कहा, 'सांसदों को अब 70,000 रुपये प्रति महाने निर्वाचन क्षेत्र के लिए और कार्यालय के खर्च के लिए 60,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

और पढ़ें: नीरव मोदी की कंपनी ने दीवालिया होने के लिए अमेरिका में लगाई अर्जी

सांसदों को वर्तमान में 45,000 रुपये निर्वाचन क्षेत्र के लिए और कार्यालय के खर्च के लिए 45,000 रुपये मिलता है। मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि पांच साल में दिए गए फर्नीचर भत्ता को 75,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है।

मंत्रालय के अनुसार, नियमों में संशोधन करने के लिए संसद सदस्यों के वेतन और भत्तों पर संयुक्त समिति को अवगत कराया जाएगा और इसे अध्यक्ष और अनुमोदित कराया जाएगा।

और पढ़ें: तेजस्वी ने कहा, नीतीश कुमार के इशारे पर मेरे खाने में मिलाया जा रहा है जहर

Source : News Nation Bureau

MP Salary Hike Parliament Salary Hike Salary Hike Members of Parliament
      
Advertisment