अब दंगल देखेंगे सांसद, बढ़ाएंगे महिला सशक्तिकरण की समझ

महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ मनोरंजन भी मिले इसके लिये सांसदों को आमिर खान की फिल्म दंगल दिखाई जाएगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अब दंगल देखेंगे सांसद, बढ़ाएंगे महिला सशक्तिकरण की समझ

अब दंगल देखेंगे सांसद, बढ़ाएंगे महिला सशक्तिकरण की समझ

महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ मनोरंजन भी मिले इसके लिये सांसदों को आमिर खान की फिल्म दंगल दिखाई जाएगी। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की पहल पर ये फिल्म सांसदों को संसद की सत्र खत्म होने के बाद बालयोगी सभागार में फिल्म दिखाई जाएगी।

Advertisment

लोकसभा सचिवालय से जारी एक बयान में कहा गया है, 'ये मेरा दायित्व है कि मैं आपको ये जानकारी दूं कि 'दंगल' फिल्म दोनों सदनों के सांसदों के लिये 23 मार्च को 18.30 बजे स्क्रीन की जाएगी।'

बयान में कहा गया है, 'मैं आपकी आभारी रहूंगी यदि आप लोग इस फिल्म को देखने अपनी पत्नी के साथ आ सकें।' लोकसभा के कल्याण विभाग द्वारा इस फिल्म के दिखाने का आयोजन किया जा रहा है।

और पढ़ें: योगी, मौर्य और पर्रिकर नहीं देंगे संसद से इस्तीफा, जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक करेंगे इंतज़ार

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'इस फिल्म को दिखाने के पीछे मंशा ये है कि लोगों को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जा सके और सांसद अपने चुनाव क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर सकें।'

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की तरह हाशिम अंसारी भी बाबरी मुद्दे को बातचीत से सुलझाने के थे पक्षधर

इसी तरह से पिछले साल सांसदों के लिये 'चाणक्य' नाटक का भी मंचन किया गया था।

और पढ़ें: गोवा में सरकार के गठन पर राज्यपाल की भूमिका पर कांग्रेस का प्रस्ताव स्वीकर, विचार के बाद हो सकती है सदन में चर्चा

Source : News Nation Bureau

Dangal parliament amir khan
      
Advertisment