Advertisment

राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार के नामांकन पर बोलीं सोनिया गांधी, यह विचारधारा की लड़ाई है

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारे लिये यह एक विचारधारा है, उसूलों और सच्चाई की लड़ाई है और हम लड़ेंगे।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार के नामांकन पर बोलीं सोनिया गांधी, यह विचारधारा की लड़ाई है

नामांकन दाखिल करती हुईं विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार (फोटो-PTI)

Advertisment

विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह विचाराधारा की लड़ाई है।

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मीरा कुमार देश को जोड़ने वाले मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं। राहुल गांधी मीरा कुमार के नामांकन के दौरान मौजूद नहीं थे। वह फिलहाल छुट्टी पर हैं।

राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो हमें एक राष्ट्र और एक तरह के लोगों के रूप में बांधती है। हमें गर्व है कि मीरा कुमार हमारी उम्मीदवार हैं।'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारे लिये यह एक विचारधारा है, उसूलों और सच्चाई की लड़ाई है और हम लड़ेंगे।'

मीरा कुमार के नामांकन के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता सतीश चंद्र मिश्र, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नहीं उपस्थित थे। संसद भवन पहुंचने से पहले मीरा कुमार महात्मा गांधी के स्मारक स्थल राजघाट और अपने पिता बाबू जगजीवन राम के स्मारक समता स्थल पर गईं।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पुडुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया भी इस अवसर पर मौजूद थे। मीरा कुमार का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से है।

presidential election ram-nath-kovind rahul gandhi Meira Kumar Ideology Sonia Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment