/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/28/96-MeiraKumar.jpg)
नामांकन दाखिल करती हुईं विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार (फोटो-PTI)
विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह विचाराधारा की लड़ाई है।
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मीरा कुमार देश को जोड़ने वाले मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं। राहुल गांधी मीरा कुमार के नामांकन के दौरान मौजूद नहीं थे। वह फिलहाल छुट्टी पर हैं।
राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो हमें एक राष्ट्र और एक तरह के लोगों के रूप में बांधती है। हमें गर्व है कि मीरा कुमार हमारी उम्मीदवार हैं।'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारे लिये यह एक विचारधारा है, उसूलों और सच्चाई की लड़ाई है और हम लड़ेंगे।'
Humare liye yeh ek vichardhara, usulon aur sachai ki ladai hai, aur hum ladenge: Congress president Sonia Gandhi on #PresidentialElectionpic.twitter.com/oOdRD8Cw1E
— ANI (@ANI_news) June 28, 2017
मीरा कुमार के नामांकन के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता सतीश चंद्र मिश्र, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नहीं उपस्थित थे। संसद भवन पहुंचने से पहले मीरा कुमार महात्मा गांधी के स्मारक स्थल राजघाट और अपने पिता बाबू जगजीवन राम के स्मारक समता स्थल पर गईं।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पुडुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया भी इस अवसर पर मौजूद थे। मीरा कुमार का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से है।