भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में शपथ पत्र (affidavit) सौंपा है. शपथ पत्र में उसने अपनी बीमारी का विवरण दिया है. उसने कहा कि वह देश छोड़ के भागा नहीं है, बल्कि बीमारी की ईलाज के लिए छोड़ा है.
मेहुल चोकसी ने अपने हलफनामे में ये भी कहा है कि फिलहाल मैं एंटीगुआ में रह रहा हूं, लेकिन जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हूं. उसने कहा कि न्यायालय को अगर यह उचित लगे तो जांच अधिकारी को वह एंटीगुआ में भेजने का निर्देश दे सकते हैं.
वहीं मेहुल चोकसी ने ये भी बताया कि वह जांच में सीधे रूप से शामिल होना चाहता है, लेकिन मेडिकल उपचार के चलते वह इंडिया आने में असमर्थ है. जैसी ही उसकी तबियत ठीक होती है, वैसी ही वह इंडिया आ जाएगा. जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार है.
मेहुल चोकसी ने कहा कि वह विशेष अदालत में और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को तैयार है.