भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बीमारी का दिया हवाला, भारत लौटने से किया इंकार

उसने कहा कि वह देश छोड़ के भागा नहीं है, बल्कि बीमारी की ईलाज के लिए छोड़ा है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बीमारी का दिया हवाला, भारत लौटने से किया इंकार

mehul-choksi-submits-affidavit

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में शपथ पत्र (affidavit) सौंपा है. शपथ पत्र में उसने अपनी बीमारी का विवरण दिया है. उसने कहा कि वह देश छोड़ के भागा नहीं है, बल्कि बीमारी की ईलाज के लिए छोड़ा है.

Advertisment

मेहुल चोकसी ने अपने हलफनामे में ये भी कहा है कि फिलहाल मैं एंटीगुआ में रह रहा हूं, लेकिन जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हूं. उसने कहा कि न्यायालय को अगर यह उचित लगे तो जांच अधिकारी को वह एंटीगुआ में भेजने का निर्देश दे सकते हैं.


वहीं मेहुल चोकसी ने ये भी बताया कि वह जांच में सीधे रूप से शामिल होना चाहता है, लेकिन मेडिकल उपचार के चलते वह इंडिया आने में असमर्थ है. जैसी ही उसकी तबियत ठीक होती है, वैसी ही वह इंडिया आ जाएगा. जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार है.

मेहुल चोकसी ने कहा कि वह विशेष अदालत में और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को तैयार है.

medical treatment Mehul Choksi Antigua Bombay High Court special court nirav modi diamond businessman video conferencing
      
Advertisment