Advertisment

हिरासत में मेहुल चोकसी के खिलाफ जांच जारी, डोमिनिका पुलिस ने की पुष्टि

इससे पहले डोमिनिका के नेशनल सिक्योरिटी एंड होम अफेयर्स ने कहा था कि मेहुल चौकसी को गैरकानूनी तरीके से देश में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है और उसे जल्द ही वापस एंटीगुआ भेजा जाएगा.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
mc1

मेहुल चोकसी( Photo Credit : File)

Advertisment

डोमिनिका पुलिस ने एजेंसी एएनआई को पुष्टि की है कि देश का भगोड़ा मेहुल चौकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिरासत में मेहुल चौकसी के साथ पूछताछ की जा रही है. इससे पहले डोमिनिका के नेशनल सिक्योरिटी एंड होम अफेयर्स ने कहा था कि मेहुल चौकसी को गैरकानूनी तरीके से देश में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है और उसे जल्द ही वापस एंटीगुआ भेजा जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि चोकसी को एंटीगुआ भेजने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. पहले एंटीगुआ की ओर से कहा गया कि डोमिनिका चोकसी को सीधे किया कि उसे सीधा भारत भेजा जा सकता है.

मेहुल चोकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था, उसी दौरान उसे डोमिनिका से दबोचा गया. पहले एंटीगुआ की ओर से कहा गया कि डोमिनिका चोकसी को सीधे किया कि उसे सीधा भारत भेजा जा सकता है.  मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि लीगल टीम ने मेहुल चोकसी के लिए habeas corpus petition फाइल किया है 

बता दें कि पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने एंटीगुआ से फरार होने की कोशिश में उसकी मुसीबतें बढ़ा गई हैं. इंटरपोल के येलो अलर्ट के बाद हालांकि उसे डोमिनिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, भगोड़ा मेहुल चोकसी की वापसी को लेकर भारत सरकार ने कवायद तेज कर दी है. भारत एंटीगुआ और डोमिनिकन दोनों सरकारों के संपर्क में है. एएनआई समाचार एजेंसी के अनुसार सूत्र के हवाले से जानकारी है कि भारत सरकार ने एंटीगुआ और डोमिनिकन दोनों सरकारों से संपर्क स्थापित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक डिप्लोमेटिक चैनल से बातचीत जारी है. इस मामले में गृह मंत्रालय, ED और CBI लीडिंग एजेंसी है. विदेश मंत्रालय का काम सिर्फ डिप्लोमेटिक मैसेज देना है. सभी एजेंसी भगोड़े चौकसी को भारत वापस लाने के लिए एक्टिव रोल में हैं.

Source : News Nation Bureau

Dominica Police Mehul Choksi मेहुल चोकसी भगोड़ा मेहुल चोकसी fugitive Mehul Choksi
Advertisment
Advertisment
Advertisment