कश्मीर में जारी अशांति के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नैशनल मीडिया से कश्मीर के लोगों के खिलाफ चर्चा नहीं कराए जाने की अपील की है। मुफ्ती ने कहा, 'मैं सभी राष्ट्रीय मीडिया से अपील करती हूं कि वह टीवी पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाला कार्यक्रम प्रसारित नहीं करे।'
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से हालात विस्फोटक बने हुए हैं। राज्य के हालात को लेकर हाल ही में मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री से मुलाकात की थी।
महबूबा ने कहा कि कश्मीर में कुछ लोग ही पत्थर फेंकते हैं। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के सभी युवा पत्थर नहीं फेंकते हैं। अगर सभी बच्चे सड़कों पर नारे लगाते तो हालिया परीक्षाओं में इतने बच्चे पास नहीं करते।'
और पढ़ें: जितेंद्र सिंह बोले, 'कश्मीर मुद्दा सुलझ चुका, अब बहस की गुंजाइश नहीं, घाटी में जल्द शांति लौटेगी'
मुफ्ती इससे पहले कह चुकी है कि अगले दो से तीन महीनों के भीतर कश्मीर के हालात को काबू में कर लिया जाएगा।
पिछले साल हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद से कश्मीर में आतंकी हमलों और लूट-पाट के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार चिंतित है।
और पढ़ें: मोदी का पाकिस्तान जाना ताकत की बात, कश्मीर को वह निकालेंगे दलदल से बाहर: महबूबा मुफ्ती
HIGHLIGHTS
- मुफ्ती की अपील, कश्मीर के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले टीवी शो नहीं करे नैशनल मीडिया
- राज्य के हालात को लेकर हाल ही में मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री से मुलाकात की थी
- कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से हालात विस्फोटक बने हुए हैं
Source : News Nation Bureau