/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/08/71-Mehbooba2.jpg)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
कश्मीर में जारी अशांति के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नैशनल मीडिया से कश्मीर के लोगों के खिलाफ चर्चा नहीं कराए जाने की अपील की है। मुफ्ती ने कहा, 'मैं सभी राष्ट्रीय मीडिया से अपील करती हूं कि वह टीवी पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाला कार्यक्रम प्रसारित नहीं करे।'
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से हालात विस्फोटक बने हुए हैं। राज्य के हालात को लेकर हाल ही में मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री से मुलाकात की थी।
महबूबा ने कहा कि कश्मीर में कुछ लोग ही पत्थर फेंकते हैं। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के सभी युवा पत्थर नहीं फेंकते हैं। अगर सभी बच्चे सड़कों पर नारे लगाते तो हालिया परीक्षाओं में इतने बच्चे पास नहीं करते।'
I request national media to not show discussions on TV that spread hatred against people of J&K, in the country: Mehbooba Mufti, J&K CM pic.twitter.com/f9YMgXB87i
— ANI (@ANI_news) May 8, 2017
पिछले साल हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद से कश्मीर में आतंकी हमलों और लूट-पाट के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार चिंतित है।
और पढ़ें: मोदी का पाकिस्तान जाना ताकत की बात, कश्मीर को वह निकालेंगे दलदल से बाहर: महबूबा मुफ्ती
HIGHLIGHTS
- मुफ्ती की अपील, कश्मीर के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले टीवी शो नहीं करे नैशनल मीडिया
- राज्य के हालात को लेकर हाल ही में मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री से मुलाकात की थी
- कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से हालात विस्फोटक बने हुए हैं
Source : News Nation Bureau