बालाकोट ऑपरेशन की विश्वसनीयता पर सवाल करना हमारा अधिकार, बीजेपी ले रही चुनावी फायदा: महबूबा मुफ्ती

उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि इस स्ट्राइक के कारण नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, किसानों के संकटों को दबा कर बदले जा रहे इस चुनावी बहस के जाल में न फंसें.

उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि इस स्ट्राइक के कारण नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, किसानों के संकटों को दबा कर बदले जा रहे इस चुनावी बहस के जाल में न फंसें.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बालाकोट ऑपरेशन की विश्वसनीयता पर सवाल करना हमारा अधिकार, बीजेपी ले रही चुनावी फायदा: महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बालाकोट हमले पर सवाल उठाने वालों का बचाव करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मुफ्ती ने कहा कि यह चौंकाने वाला है जो बालाकोट हमले की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं उसे देशद्रोही कहा जा रहा है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि इस स्ट्राइक के कारण नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, किसानों के संकटों को दबा कर बदले जा रहे इस चुनावी बहस के जाल में न फंसें. महबूबा मुफ्ती का यह बयान पीएम मोदी द्वारा विपक्ष पर किए गए हमले के बाद आया.

Advertisment

मुफ्ती ने रविवार को एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि, 'जब युद्धोन्माद और कट्टर राष्ट्रवाद देशभक्ति की आड़ में अपने उच्च स्तर पर है तो बालाकोट स्ट्राइक तक राजनीतिक विमर्श को समेटने से चुनाव में सिर्फ बीजेपी को मदद मिलेगी. इसमें आश्चर्य नहीं है कि राफेल डील, बेरोजगारी, खराब आर्थिक विकास विस्मृति में मिटता जा रहा है.'

पटना में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए बयान के जवाब में महबूबा ने ट्वीट कर कहा, 'इस देश के नागरिक होने के नाते, बालाकोट ऑपरेशन की विश्वसनीयता पर सवाल करने का हर अधिकार हमारे पास है. खासकर जानकारी के बारे में भारत सरकार की अस्पष्टता के कारण. यह शत्रुओं को कैसे मदद करेगा? यह भारत सरकार को बुरा फंसाती है क्योंकि वे इससे सिर्फ चुनावी लाभ के लिए फायदा उठाना चाहते हैं.'

और पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच शांति बहाल नहीं हुई तो अभिनंदन जैसी घटनाएं दोबारा होगी

पीएम मोदी ने रैली में कहा था, 'अब उन्होंने (विपक्षी दलों) एयरस्ट्राइक के प्रमाण पर मांगने शुरू दिए हैं. हमारे वीर जवान आतंक पर प्रहार कर रहे हैं और कांग्रेस व उनके सहयोगी दल उनका मनोबल तोड़ने में लगे हैं. मैं जानना चाहता हूं कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं, जिससे देश के दुश्मनों को फायदा हो रहा है.'

मोदी ने रैली में पहुंचे लोगों से पूछा कि क्या ऐसे समय पाकिस्तान खुश हो, ऐसी भाषा बोलनी चाहिए, क्या यह शोभा देता है? उन्होंने कहा, 'जब हमारे देश की सेना आतंकवाद मिटाने में लगी है तो देश के ही कुछ लोग उनका हौसला बढ़ाने के बजाय ऐसी बातें कर रहे जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे.'

और पढ़ें : कांग्रेस के गढ़ में पीएम मोदी ने बोला हमला, कहा- हमारी सरकार में उड़ेगा पहला राफेल

इससे पहले शनिवार को महबूबा ने कहा था कि भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान के भारत वापस आने के बाद लगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू हो जाएगी, लेकिन 'भारत में अभी भी युद्ध को भड़काया जा रहा है.'

Source : News Nation Bureau

पीएम मोदी बालाकोट ऑपरेशन jammu-kashmir Mehbooba Mufti महबूबा मुफ्ती Balakot operation Narendra Modi PDP Lok Sabha Election पाकिस्तान pakistan anti-national
Advertisment