logo-image

सुरक्षा बलों और आतंकियों को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान से हर कोई है हैरान

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बयान में सशस्त्र बलों की तुलना आतंकवादियों से करते हुए कहा कि गोलियों की चपेट में आने वाले निर्दोष लोग हो रहे हैं.

Updated on: 11 Oct 2021, 06:44 PM

नई दिल्ली:

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बयान में सशस्त्र बलों की तुलना आतंकवादियों से करते हुए कहा कि गोलियों की चपेट में आने वाले निर्दोष लोग हो रहे हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हम आतंकवादियों की गोलियों से मरने वालों के परिजनों से मिलते हैं. हाल ही में सीआरपीएफ (CRPF) ने एससी समुदाय के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हम उनके परिवार से मिलने गए थे, लेकिन घर में ताला लगा था. ये कैसा सिस्टम है इनका, कोई हमारे मुल्क की गोली से मरे वो ठीक है जबकि आतंकियों की गोली से मरे वो गलत. जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक घटना के दौरान संघर्ष में सेना के एक अधिकारी और चार अन्य जवान शहीद हो गए.