/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/coalmine-34.jpg)
कोयले की खदान धंसने से 2 मजदूर की मौत (सांकेतिक चित्र)
मेघालय के मूकनूर में कोयले की खदान धंसने से 2 मजदूर की मौत हो गई. इस घटना पर ईस्ट जैंतिया हिल्स पुलिस ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि वे (मारे गए लोग) कोयले को निकालने की कोशिश कर रहे थे. उसी वक्त पत्थर आकर उनसे टकरा गए. खदान के मालिक की पहचान के लिए जांच जारी है. इस बीच ईस्ट जैंतिया हिल्स के कसान गांव में फंसे खनिकों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Meghalaya: Two dead* after a coal mine collapsed in Mooknor earlier today. S Nongtnger, SP, East Jaintia Hills, says "It is suspected that boulders hit them while they were trying to extract coal. The investigation is underway to identify the owner of the quarry." https://t.co/2aj12hpFnX
— ANI (@ANI) January 6, 2019
अग्निशमन दस्ते ने पानी निकालने के लिए शाफ्ट नंबर 2 से 7 घंटे, जबकि शाफ्ट नंबर 3 से 6.30 घंटे पंपों को चलाया. इन दोनों शाफ्ट से 4 फीट पानी कम हुआ, लेकिन दूसरी तरफ से पानी रिसने की वजह से पानी का स्तर बढ़ गया.
और पढ़ें: मेघालय में फंसे 15 मजदूरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगी राहत कार्य की स्टेटस रिपोर्ट
इस तरह पानी के स्तर में सिर्फ 2 फीट की ही कमी आई. अब तक दोनों शाफ्ट से 12,15,000 लीटर पानी बाहर निकाला जा चुका है.
बता दें कि इस खदान में बीते 13 दिसंबर से 15 मजदूर फंसे हुए हैं. ये खदान मेघायल की राजधानी शिलांग से 130 किलोमीटर दूर है
Source : News Nation Bureau