मेघालय: कोनराड संगमा ने सदन में जीता विश्वास मत, बनाई गैर-कांग्रेसी सरकार

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोमवार को सदन में ध्वनिमत से विश्वास मत हासिल कर लिया। संगमा छह दलों की गैर-कांग्रेस सरकार की अगुवाई कर रहे हैं।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोमवार को सदन में ध्वनिमत से विश्वास मत हासिल कर लिया। संगमा छह दलों की गैर-कांग्रेस सरकार की अगुवाई कर रहे हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मेघालय: कोनराड संगमा ने सदन में जीता विश्वास मत, बनाई गैर-कांग्रेसी सरकार

कोनराड संगमा (फाइल फोटो)

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोमवार को सदन में ध्वनिमत से विश्वास मत हासिल कर लिया। संगमा छह दलों की गैर-कांग्रेस सरकार की अगुवाई कर रहे हैं।

Advertisment

कोनराड ने यह विश्वास मत यहां हुए विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश के बाद एक सप्ताह पहले नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व में मेघायल डेमोक्रेटिक एलायंस सरकार के गठन के बाद हासिल किया है।

नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष दोनकुपर राय मत के लिए विश्वास प्रस्ताव को सदन के सामने रखने जा रहे थे कि विपक्षी नेता मुकुल संगमा अपनी जगह से खड़े हुए और पूछा कि कौन सी पार्टी सरकार की अगुवाई कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम यह जानना चाहते हैं कि यह एनपीपी नीति सरकार है या बीजेपी नीति सरकार है या पार्टियों का समूह है।'

मुकुल ने कहा, 'यह निश्चित ही खंडित जनादेश है। पूरे चुनावी अभियान को देखें तो लोगों का जनादेश यहां गैर बीजेपी सरकार बनाने का था।'

सदन को सूचित करते हुए कोनराड ने कहा कि वह एनपीपी की अगुवाई वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस सरकार के प्रमुख हैं और उनके पास युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट और निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है।

उन्होंने हालांकि बीजेपी का नाम नहीं लिया, जबकि बीजेपी के मंत्री अलेक्जेंद्र हेक और विधायक सनबोर शुल्लाई ने सरकार का साथी होने पर पार्टी का बचाव किया।

शुल्लाई को यह कहते हुए सुना गया कि भाजपा एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और जनविरोधी नहीं है।

हाल में संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी लेकिन यह संख्या सरकार गठन के लिए पर्याप्त नहीं है। एनपीपी 19 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही थी। उसे छह दलों से समर्थन मिला और उसके नेतृत्व में सरकार बनी।

और पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने मानी किसानों की अधिकतर मांगें, आज लौटेंगे किसान

Source : IANS

News in Hindi Conrad Sangma meghalya BJP Mukul Sangma NPP Meghalya election Meghalya election news
Advertisment