मेघालय के राज्यपाल संगमुंगनाथन ने दिया इस्तीफा, महिला ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

मेघालय के राज्यपाल वी. संगमुंगनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल पर एक महिला ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मेघालय के राज्यपाल संगमुंगनाथन ने दिया इस्तीफा, महिला ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

मेघालय के राज्यपाल वी संगमुंगनाथन (फाइल फोटो)

मेघालय के राज्यपाल वी. संगमुंगनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक महिला के राज्यपाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद राजभवन के कुछ कर्मचारियों ने उन्हें हटाने की मांग की थी।

Advertisment

राजभवन के कर्मचारियों ने पत्र लिख कर कहा था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री कार्रवाई करेंगे और मेघालय के मौजूदा राज्यपाल को हटाकर राजभवन की गरिमा को बहाल करेंगे। इस पत्र पर राजभवन के 98 कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा था कि वह निवर्तमान राज्यपाल वी. संगमुंगनाथन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय के फैसले का इंतजार करेंगे। संगमा ने कहा था कि सरकार के पास जो भी है उसके आधार पर हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय को जानकारी देंगे क्योंकि यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, 'हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं और इससे ज्यादा मैं इस बात पर कोई और टिप्पणी नहीं करना चाहता।'

वी. संगमुंगनाथन पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। काम मांगने आयी एक महिला ने उन पर यह गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने अपने खिलाफ लगे इन आरोपों से इनकार किया है।

HIGHLIGHTS

  • मेघालय के राज्यपाल वी. संगमुंगनाथन ने दिया इस्तीफा
  • राज्यपाल के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है

Source : News Nation Bureau

Meghalaya Governor Raj Bhavan V. Shanmuganathan
      
Advertisment