logo-image

मेघालय में एनडीए सरकार, कोनराड संगमा ने 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

रविवार को कोनराड संगमा ने गवर्नर से मुलाकात कर 60 सदस्यीय विधानसभा में 34 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

Updated on: 06 Mar 2018, 11:23 AM

नई दिल्ली:

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस मौक़े पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

राजनाथ सिंह ने कोनराड संगमा को बधाई देते हुए कहा, 'मैं उन्हें बधाई देता हूं। पहले ऐसी सोच थी कि उत्तर-पूर्व में केवल कांग्रेस ही सरकार बना सकती है लेकिन अब बीजेपी को जीत मिलने के बाद सोच में बदलाव देखा जा रहा है।'

बता दें कि रविवार को कोनराड संगमा ने गवर्नर से मुलाकात कर 60 सदस्यीय विधानसभा में 34 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

संगमा ने कहा, 'मेरे पास संख्याबल होने के कारण राज्यपाल ने राज्य में सरकार बनाने के लिए मुझे आमंत्रित किया है।'

राज भवन के एक अधिकारी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए कोनराड संगमा को आमंत्रित किया है, क्योंकि उनके पास 34 विधायकों का समर्थन है।'

LIVE UPDATES:

# शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह

# मेघालय में चल रही है शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां

एनपीपी प्रमुख कोनराड संगमा आज शिलांग में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे

बीजेपी सूत्रों के अनुसार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शपथ- ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: रजनीकांत ने कहा, जयललिता नहीं रहीं, करुणानिधि बीमार, MGR की तरह मैं चलाऊंगा सरकार

गौरतलब है कि मेघालय में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जबकि एनपीपी को 19 और बीजेपी को 2 सीटें मिली है।

वहीं, अन्य के खाते में 17 सीटे हैं। कांग्रेस और बीजेपी लगातार UDP के संपर्क में थे, जिनके 6 विधायक हैं। यूडीपी ने अंत में किंगमेकर की भूमिका निभाते हुए कोनराड संगमा की NPP को समर्थन देने का फैसला किया।

और पढ़ें: SSC पेपर लीक मामले में जांच की मांग वाली याचिका पर 12 मार्च को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई