Advertisment

मेघालय के CM संगमा पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात, नागरिकता संशोधन विधेयक पर करेंगे चर्चा

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 व कोयला मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मेघालय के CM संगमा पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात, नागरिकता संशोधन विधेयक पर करेंगे चर्चा

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (ANI)

Advertisment

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 और कोयला मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. संगमा गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और व उनकी पहली मुलाकात गृहमंत्री राजनाथ सिंह से शुक्रवार को निर्धारित है. संगमा ने कहा, 'गृहमंत्री ने हमें शुक्रवार को मिलने का समय दिया है। हम शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की उम्मीद कर रहे हैं.'

कोनराड संगमा की अगुवाई में सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली जाएगा. संगमा ने कहा, 'हम राज्य के नागरिकों व पूर्वोत्तर के लोगों की चिंताओं को रखेंगे.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल कई मुद्दों पर चर्चा करेगा. इसमें मेघालय को माइंस व मिनरल्स (डेवलेपमेंट एंड रेग्युलेशन)एक्ट, 1957, कोल माइंस नेशनलाइजेशन एक्ट 1973 के दायरे से छूट व राष्ट्रीय खेल 2022 पर चर्चा शामिल है. मेघालय मंत्रिमंडल पहले ही नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में एक आधिकारिक प्रस्ताव पारित कर चुका है.

और पढ़ें:  कोनराड संगमा ने किया ऐलान, NPP अकेले अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी

बता दें कि अरुणाचल में आगामी विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपल्स पार्टी ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. एनपीपी अभी भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाले पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है

Source : IANS

Citizenship Amendment Bill Meghalaya Conrad K Sangma Coal Mine
Advertisment
Advertisment
Advertisment