मेघालय विधानसभा चुनाव: पैसों से राज्य के लोगों को नहीं खरीद सकती BJP - NPP : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस शासित मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले गिरजाघरों (चर्चो) को पैसे की पेशकश करने पर बीजेपी की निंदा की।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस शासित मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले गिरजाघरों (चर्चो) को पैसे की पेशकश करने पर बीजेपी की निंदा की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मेघालय विधानसभा चुनाव: पैसों से राज्य के लोगों को नहीं खरीद सकती BJP - NPP : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (आईएएनएस)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस शासित मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले गिरजाघरों (चर्चो) को पैसे की पेशकश करने पर बीजेपी की निंदा की।

Advertisment

राहुल ने जयंतिया हिल्स जिले में सात विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और कहा, 'बीजेपी के पास बहुत पैसा है। इन दिनों बीजेपी के नेता सोचते हैं कि पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता है।'

राहुल ने कहा, 'मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि बीजेपी ने हमारे चर्चो को पैसे की पेशकश की है, मुझे लग रहा है कि यह बड़ी रकम होगी।'

राहुल ऐसा बयान गुजरात में भी दे चुके हैं।

उन्होंने यह बयान वहां पाटीदार नेताओं को खरीदे जाने की खबरें आने के संदर्भ में कहा था। गौर करने की बात यह भी है कि अन्य राज्यों से जहां चर्चो पर हमले की खबरें आती रहती हैं, वहीं चुनाव वाले राज्य मेघालय में वोट की खातिर चर्चो पर उदारता दिखाई जा रही है। 

कांग्रेस अध्यक्ष बुधवार को विभिन्न ईसाई समूहों के चर्च नेताओं से नाश्ते पर मुलाकात करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: मेघालय चुनाव: युवाओं को लुभाने संगीत कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी

मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सेलेस्टीन लिंगदोह, लोकसभा सदस्य विंसेंट एच. पाला और अन्य नेता राहुल के साथ होंगे।

गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने राज्य में धार्मिक और आध्यात्मिक गलियारे के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये के एक पर्यटन पैकेज की घोषणा की थी।

लेकिन प्रेसबिटेरियन चर्च और कैथोलिक चर्च के अलावा विपक्षी हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस पेशकश पर सख्त नाराजगी जताई थी।

60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'ऐसी कोई कीमत और धनराशि नहीं है, जो मेघालय के लोगों को खरीद सके। बीजेपी यहां कुछ नेताओं को खरीद सकती है और कुछ नेता बीजेपी में या उसकी मददगार एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) में जा सकते हैं।'

गौरतलब है कि कांग्रेस के पांच पूर्व विधायक -रॉवेल लिंगदोह, प्रीस्टोन तिनसोंग, कोमिंग वन यंबोन, स्नियाभालांग धर और नगितलांग धर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष दिवंगत पी.ए. संगमा द्वारा स्थापित एनपीपी में शामिल हो गए हैं।

एक अन्य कांग्रेसी विधायक अलेक्जेंडर हेक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। हेक मुकुल संगमा के नेतृत्व वाली सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री थे, लेकिन उन्हें पिछले वर्ष पद से हटा दिया गया था।

राहुल ने कहा कि मेघालय का भविष्य न एनपीपी बदल सकती है और न बीजेपी। उन्होंने कहा, 'एनपीपी को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना होगा, लेकिन वे मेघालय के भविष्य को बदल नहीं पाएंगे।'

और पढ़ें: U-19 WC में पाक को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

Source : IANS

rahul gandhi Shillong meghalaya assembly elections
      
Advertisment