/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/06/india-14.jpg)
INDIA( Photo Credit : News nation )
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की बैठक हुई. इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के बड़े नेता बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हैं. प्रमोद तिवारी ने इस दौरान कहा कि ''INDIA गठबंधन की बैठक हो रही है. कांग्रेस (हाल के राज्य चुनावों में) 40% वोट मिलने से उत्साहित है...'' माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्षी दल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार के कारणों की समीक्षा कर सकते हैं.
#WATCH दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की बैठक चल रही है। pic.twitter.com/ih4o0tK4JO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे. आपको बता दें कि इस बैठक में ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एमके स्टालिन समेत कई बड़े नेता शामिल नहीं हुए हैं, जिनकी अनुपलब्धता के चलते बुधवार (6 दिसंबर) को संसदीय दल के नेताओं की समन्वय बैठक हुई.
#WATCH | Delhi: RLD national president Jayant Chaudhary and Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury arrive at the residence of Congress president Mallikarjun Kharge for the INDIA alliance meeting. pic.twitter.com/n921ZrMJzz
— ANI (@ANI) December 6, 2023
ये नेता हुए शामिल
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की इस बैठक में कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, सैयद नसीर हुसैन व रजनी अशोकराव पाटिल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
ये नेता भी रहे मौजूद
- जेडीयू से ललन सिंह
- डीएमके से तिरुचि शिवा
- टीआर बालू
- सीपीआईएम से इलामारम करीम
- आरजेडी से डॉ. फैयाज अहमद
- समाजवादी पार्टी से डॉ. रामगोपाल यादव
- जावेद अली खान
- एस टी हसन
- एनसीपी से वंदना चव्हाण
- आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा
- सीपीआई से बिनॉय विश्वम
- आईयूएमएल से अब्दुल वहाब
- ईटी मोहम्मद बशीर
- एमडीएमके से वाइको
- आरएलडी से जयंत चौधरी
- केरल कांग्रेस (एम) से जोस के मणि
- झामुमो से महुआ माजी
- एनसी से हसनैन मसूदी
- आरएसपी से एनके प्रेमचंद्रन
- वीसीके से डॉ. तिरुमावलवन थोल
- डी रविकुमार
Source : News Nation Bureau