कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक जारी, सदन में रणनीति को लेकर हो रही चर्चा

कांग्रेस जनता संबंधी मुद्दों, आर्थिक मंदी, किसानों के संकट और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहती है.

कांग्रेस जनता संबंधी मुद्दों, आर्थिक मंदी, किसानों के संकट और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहती है.

author-image
Aditi Sharma
New Update
कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक जारी, सदन में रणनीति को लेकर हो रही चर्चा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

सदन में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपने लोकसभा सदस्यों की बैठक बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रहीं हैं. कांग्रेस जनता संबंधी मुद्दों, आर्थिक मंदी, किसानों के संकट और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहती है. पार्टी अन्य मुद्दों पर भटकना नहीं चाहती है, जिनके बारे में यह दावा किया जाता है कि वे सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उनकी रणनीति के तहत बनाए जा रहे हैं. पार्टी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण और वायु गुणवत्ता के मुद्दे को भी उठाना चाहती है. मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में बहस शुरू की और सरकार से कहा कि वह इस खतरे को नियंत्रित करने के लिए और ज्यादा कदम उठाए.

Advertisment

सोनिया गांधी ने एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए भी राजधानी के प्रदूषण स्तर पर भी चिंता जताई थी. कांग्रेस 5 नवंबर से इन सभी मुद्दों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी चुनावी बांड का मुद्दा भी उठाना चाहती है और अन्य विपक्षी दलों से समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है.

पार्टी ने आरोप लगाया है कि चुनावी बॉन्ड की योजना मनी लॉन्ड्रिंग के समान है, क्योंकि आम नागरिक यह नहीं जान सकते कि किस कॉर्पोरेट ने किसको पैसा दिया और इसके परिणामस्वरूप उन्हें क्या लाभ हुआ.

वहीं दूसरी तरफ भारतीय युवा कांग्रेस ने गुरुवार को पार्लियामेंट घेरो आंदोलन करेंगे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से एसपीजी सुरक्षा को हटाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्लियामेंट घेरो आंदोलन करेंगे. आपको बता दें कि बीते 8 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए SPG को वापस लेने की सिफारिश की है. सूत्रों का कहना है कि यह सिफारिश अगर मान ली गई तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को Z+ CPPF की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इससे पहले मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

congress loksabha loksabha mps parliament strategy
      
Advertisment